पवन अरोड़ा ने किया कोचिंग हब और शिक्षक प्रहरी आवासीय योजना का आकस्मिक निरीक्षण

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने प्रताप नगर में हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्माणाधीन देश के पहले कोचिंग हब प्रोजेक्ट और मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजनाओं के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। अरोडा ने इन महत्वाकांक्षी प्रोजेक्टों में कार्य की प्रगति को देखा और इसकी गति को बढाने के निर्देश दिये।

आवासन आयुक्त ने बताया कि कोचिंग हब प्रोजेक्ट देश में अपनी तरह का अनूठा प्रोजेक्ट है। यहां सेक्टर-16 स्थित 200 फीट चैडे मुख्य हल्दीघाटी मार्ग पर करीब 67 हजार वर्ग मीटर भूमि पर विशाल कोचिंग हब का निर्माण किया जा रहा है। योजना में 8 इंस्टिट्यूशनल ब्लॉक के साथ ही छात्रावास, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, हैल्थ क्लब, जिम, साइकिल ट्रैक, कैफेटेरिया का भी निर्माण किया जा रहा है। इन कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने यहां लाइब्रेरी ब्लॉक का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

अरोड़ा ने बताया कि शिक्षकों एवं प्रहरियों के लिये मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना में 2 बीएचके साईज के 576 फ्लैट्स का निर्माण अंतिम चरण में है। उन्होंने इस योजना को आगामी 30 जून तक पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि फ्लैट्स के आवंटन की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाए।

इस अवसर पर मण्डल के मुख्य अभियन्ता के.सी. मीणा, उप आवासन आयुक्त के.सी. ढाका एवं प्रतीक श्रीवास्तव, वरिष्ठ नगर नियोजक संतसरन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *