भाजयुमो राज प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा मिले राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा से
भारतीय जनता युवा मोर्चा, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा से दिल्ली में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने रेखा शर्मा को ज्ञापन देकर प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था और महिला अपराधों में बढ़ोतरी की घटनाओं को लेकर लगातार आवाज उठाते आए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा की राजस्थान में कांग्रेस सरकार के बनने के बाद से अपराधों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई है। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और दुष्कर्म के मामलों के बढने से प्रदेश का आम जन भयभीत है। राजस्थान सरकार के संरक्षण में घिनौने कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है।
प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा को ज्ञापन देते हुए आग्रह किया की राजस्थान में महिला अपराधों की संख्या लगातार बढ रही है। महिला दुष्कर्मों के मामलों में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। और उक्त मामलों को रोक पाने में राजस्थान सरकार विफल हो रही है। राष्ट्रीय महिला आयोग राजस्थान सरकार की विफलता पर संज्ञान लें और महिला अत्याचार के खिलाफ कठोर कदम उठाने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करें।
गौरतलब है कि युवा मोर्चा महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दे राजस्थान में उठाता रहा है और लगातार आंदोलनरत है। प्रतिनिधि मंडल में शर्मा के साथ रिसर्च एवं पॉलिसी के प्रदेश संयोजक नरेंद्र गुर्जर, अलवर जिला उपाध्यक्ष चारुल अग्रवाल, आयुषी शर्मा, मनीषा मीणा, मेघा शर्मा, राजेश मीणा आदि उपस्थित रहे ।
महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा शर्मा ने शर्मा की बातों को गंभीरता से लेते हुए इस विषय पर जल्द ही राजस्थान सरकार को निर्देशित करने का आश्वासन दिया।