राजस्थान में हुए छात्र संघ चुनाव में युवाओं का मिला भरपूर स्नेह – दिग्विजय चौटाला
जयपुर। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव एवं इनसो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि वीरों की भूमि राजस्थान से जननायक चौ. देवीलाल का खासा लागव रहा हैं और ऐसा ही स्नेह छात्र संघ चुनाव में राजस्थान के युवाओं से इनसो को मिला है। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में युवा इनसो की विचारधारा से जुड़े और इसके परिणाम छात्र संघ चुनाव में देखने को मिले। वे सोमवार को जयपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर कई छात्र नेताओं ने इनसो में शामिल होने की घोषणा की।
दिग्विजय चौटाला कहा कि छात्र संघ चुनाव में इनसो ने आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर के प्रधान पद सहित कई कॉलेजों में फतेह हासिल की। उन्होंने बताया कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में इनसो प्रत्याशी विकास कुमार शर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। हनुमानगढ़ जिले के स्वामी विवेकानंद कॉलेज टिब्बी में अध्यक्ष पद पर इनसो प्रत्याशी बबनदीप सरां ने जीत हासिल की।
दिग्विजय ने कहा कि एसडी कॉलेज से इनसो प्रत्याशी सुखप्रीत सिंह चुनाव जीतकर छात्रसंघ अध्यक्ष बने तो वहीं एमडी कॉलेज रावतसर में इनसो समर्थित प्रत्याशी तुषार सिंह राठौड़ अध्यक्ष पद पर विजयी हुए। इसी तरह श्रीगंगानगर जिले के डॉ राधाकृष्णन गर्ल्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर इनसो से सपना गोदारा ने अध्यक्ष तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर मंजू जंडू ने जीत हासिल की। वहीं परमानंद डिग्री कॉलेज से इनसो समर्थित प्रत्याशी नीरज ने जीत हासिल की। जयपुर ग्रामीण के डीसीएस कॉलेज से अध्यक्ष पद पर इनसो प्रत्याशी हंसराज चौधरी ने अध्यक्ष तो वहीं महासचिव पद पर इनसो प्रत्याशी रामभजन गुर्जर ने जीत हासिल की। जयपुर के राजस्थान कॉलेज में इनसो समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर जीते। कोटपुतली के कोटकासिम संस्कृत कॉलेज में इनसो प्रत्याशी पंकज पंवार समेत पूरे पैनल ने निर्विरोध जीत हासिल की तो वहीं एलबीएस कॉलेज से सचिव पद पर इनसो प्रत्याशी संदीप जाट ने जीत हासिल की। झुंझुनू के राजकीय कन्या महाविद्यालय हेतमसर में इनसो के पूरे पैनल ने निर्विरोध जीत हासिल की।
इस अवसर पर जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला की मौजूदगी में कई छात्र नेता अपने समर्थकों सहित इनसो में शामिल हुए। इनमें मुख्य रूप से श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जौबनैर जयपुर से महासचिव सचिन नैतड़, राजकीय कृषि महाविद्यालय अलवर से अध्यक्ष रमेश चौधरी, राजकीय कृषि महाविद्यालय नागौर से अध्यक्ष दिनेश चौधरी, राजकीय कृषि महाविद्यालय कोटपूतली से अध्यक्ष अशोक राठोड़ और उद्यमी एवं तकनीकी महाविद्यालय आलागढ़ से अध्यक्ष रोशन धाकड़ ने इनसो में शामिल होने की घोषणा की। दिग्विजय चौटाला ने सभी छात्र नेताओं का इनसो में स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं इनसो में पूरा मान-सम्मान मिलेगा।