आपकी अपनी बेटी आपसे लेने आई है जीत का आशीर्वाद : मंजू शर्मा

जयपुर। भाजपा जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने चांदपोल बाजार से लेकर छोटी चौपड तथा परकोटा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों का दौरा कर भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान आमजन ने अपनी प्रिय नेता के स्वागत में पलक पावडे बिछा दिए औैर एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने जहां माला, साफा पहनाकर मंजू शर्मा का अभिनंदन किया वहीं कई स्थानों पर आतिशबाजी के साथ ही ​लोगों को मुंह मीठा करवाकर भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने पूर्व सांसद ​स्व. गिरधारी लाल भार्गव के घर जाकर मालती भार्गव से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान स्थान स्थान पर स्व. भंवरलाल शर्मा, स्व. गिरधारीलाल भार्गव और स्व. रामदास अग्रवाल, स्व. मोहनदास अग्रवाल के नारे गुंजायमान होते रहे।

इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कहा कि जयपुर शहर का परकोटा वह क्षेत्र है जहां उनका बचपन बीता है औैर यहां की गलियों में खेलते हुए ही वे बडी हुई है। उनकी पूरी शिक्षा भी इसी क्षेत्र में हुई है और यहां के लोगों के प्रति उनका गहरा जुडाव भी है। उन्होंने जब भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी की तो परकोटा क्षेत्र के लोगों ने गहरी आत्मीयता दर्शाते हुए हमेशा उनका साथ दिया है, परकोटे क्षेत्र के विकास यात्रा की शुरूआत स्व. भंवरलाल शर्मा व स्व. गिरधारीलालजी भार्गव ने ही की है। ऐसे में ह्रदय की अनंत गहराईयों से यहां को लोगों को धन्यवाद देने के साथ ही सहयोग मांगने के लिए आई है। इस दौरान आमजन ने अपनी बहन मंजू शर्मा को मत व समर्थन का भरोसा दिलाया।

सांसद रामचरण बोहरा ने कांग्रेस नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सांप्रदायिकता की राजनीति करते हुए दो समुदायों के बीच खाई खोदने का कार्य किया है। यह लोग सनातन धर्म को गाली देने का कार्य करते हैं जिससे परेशान होकर इनके नेता ही अब धीरे धीरे इनका साथ छोड रहे हैं। कांग्रेस की नीतियों से दुखी होकर राहुल गांधी की कोर कमेटी के सदस्य गौरव वल्लभ ने भी कांग्रेस छोड दी। कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही है। देश ने कांग्रेस के पापों की हमेशा कीमत चुकाई है। अब इन परिवारवादियों के भ्रष्टाचार की लूट का हिसाब हो रहा है तो सब एक हो रहे हैं।

इस दौरान पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने कहा राजस्थान में कांग्रेस के शासन के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है। बाहर से अपराधी आकर कभी भी यहां वारदात करते और भाग जाते थे लेकिन अब भाजपा शासन आने के बाद हालात यह है कि यहां कोई भी बाहर का अपराधी आने की हिम्मत ही नहीं कर रहा है। 10 साल पहले देश खस्ता हालत में था। कांग्रेस की लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। दुनिया में भारत की साख गिरती जा रही थी। हाल इतने बुरे थे कि आजादी के इतने दशक बाद भी देश के लोग जीवन की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए जूझ रहे थे। करोड़ों गरीबों के सर पर छत नहीं थी। करोड़ों लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं था। हमारे गांव अंधेरे में डूबे थे। वहां बिजली भी नहीं पहुंची थी। लाखों-करोड़ की लूट से सरकारी खजाना खाली ही रहता था। उस दौर में देश के लोगों को नरेन्द्र मोदी के रूप में एक उम्मीद की किरण दिखाई दी। अब 10 साल के दौरान भारत विश्वगुरू के रूप में उभरकर सामने आया है। आज भारत विश्व की पांचवी बडी अर्थव्यवस्था बन गया है।

पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक ने कहा कि देश में 50 से अधिक वर्षों तक शासन करने वाली पार्टी के दिन इतने बुरे आ गए हैं कि अब उन्हें चुनावी मैदान में उतरने के लिए कोई प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं। इसके कारण सीकर औैर नागौर में कांग्रेस ने गठबंधन किया है, राजसमंद में प्रत्याशी ने चुनाव लडने से मना कर दिया है औैर बांसवाडा डूंगरपुर में तो विधायक ने ही नामांकन दाखिल करने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस के बडे नेता हार के भय से चिंतित है इसलिए कोई चुनाव लडने को तैयार नहीं है। यह कांग्रेस नेताओं के कुकर्मों का फल है जो अब उन्हें चुनाव में उतरने के लिए पहले प्रत्याशी नहीं मिलते और जब किसी को जबरदस्ती चुनाव में उतारते हैं तो उसे वोट नहीं मिलते। राजस्थान में भी जन जन ने यह ठान लिया है कि सभी 25 सीटों पर भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलानी है।

यहां किया जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने किशनपोल विधानसभा में सुबह चांदपोल के हनुमान जी मंदिर जनसंपर्क कार्यक्रम का शुभारंभ किया औैर यहां से बालानन्दजी का रास्ता लेफ्ट होते हुए माउन्ट रोड, हरीजन बस्ती, फूटा कोट होते हुए उनियारा राव जी का रास्ता, चांदपोल बाजार मैन रोड विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वे बगरू वालों का रास्ता, नृसिंह मंदिर से जाट के कुए का रास्ता, चांदपोल पहुंची और जनसंपर्क कर आमजन से मुलाकात की। यहां से उनका काफिला जयलाल मुंशी का रास्ता, नदी एरिया, नाहरगढ़ पुलिस स्टेशन, गोविन्दरावजी का रास्ता, चांदपोल बाजार होते हुए नाहरगढ रोड से बारह भाईयों का चौराहा, शिवदास जी का रास्ता होते हुए दीनानाथ जी की गली चांदपोल बाजार से छोटी चौपड पहुंचा जहां कई स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया गया।

वहीं दोपहर बाद भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने मिश्रा राव जी के रास्ते से इंदिरा बाजार, इंदिरा बाजार, बाबा हरिशचन्द्र मार्ग से चांदपोल, चांदपोल बाजार से खजाने वालों के रास्ता होते हुए सिंह द्वार, न्यू कॉलोनी व वाल्मीकी बस्ती, इंदिरा बाजार, गुर्जर बस्ती में जनसंपर्क किया। इसके बाद उनका जनसंपर्क अभियान कल्याण जी के रास्ते में चांदपोल बाजार, नींदड राव जी का रास्ता दूसरा चौराहा, तोपखाने का रास्ता होते हुए चांदपोल बाजार में जाकर संपन्न हुआ।

जनसंपर्क के दौरान किशनपोल से विधानसभा प्रत्याशी रहे चन्द्रमनोहर बटवाडा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय जैन, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक, पूर्व शहर उपाध्यक्ष राधाकृष्ण परवाल, पूर्व शहर महामंत्री नरेश शर्मा, शहर महामंत्री अरूण खटोड, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी, ढूंढाड परिषद के अध्यक्ष विजयपाल कुमावत, पूर्व पार्षद विजय सोनी, मनोज भार्गव, पूर्व जिला महामंत्री राजेश आंकड, पार्षद अमर गुर्जर, पूर्व पार्षद व चैयरमेन कांता प्रसाद शर्मा, बीना मेठी, गिर्राज नाहटा सहित सैंंकडो कार्यकर्ता मंजू शर्मा के साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *