सांगानेर में गंदे पानी की समस्या समाप्त करने पर होगा काम – मंजू शर्मा
जयपुर । जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कहा है कि वे जयपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। शहर की कच्ची बस्तियों में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से महरूम है। केन्द्र सरकार ने लोगों को पक्के आवास और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार को पांच साल में भारी भरकम बजट भी दिया लेकिन पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने लोगों को पक्के आवास व मूलभूत सुविधाएं देने बजाय करोड़ों रुपए के बजट को विज्ञापन और दूसरे कार्यों मे खर्च करके गरीबों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि राज्य में अब डबल इंजन की सरकार है, इसलिए इन बस्तियों के लोगों को पक्के आवास व मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए केन्द्र व राज्य से अधिकाधिक बजट अलाट कराने साथ ही पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी जिससे पूरा बजट इसी काम पर खर्च हो सके। साथ ही सांगानेर क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या का स्थाई समाधान की दिशा में काम किया जाएगा।
भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने आज सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क किया। इस दौरान युवाओं और महिलाओं में मंजू शर्मा के प्रति जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। जनसंपर्क के दौरान कई स्थानों पर मंजू शर्मा को फलों से तोला गया वहीं विभिन्न स्थानों पर उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने जयपुर की बेटी के स्वागत में पलक पावडे बिछा दिए वहीं उनका गली, मौहल्ले और कॉलोनियों में भव्य स्वागत हुया। मंजू शर्मा के स्वागत कार्यक्रम में महिलाएं भी पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर भाग लेती नजर आई। वहीं जनसभाओं में लोगों ने हाथ उठाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया।
जनसभा व स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कहा कि मतदान दिवस सिर्फ सांसद चुनने का दिन ही नहीं, बल्कि विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का दिन है। यह चुनाव छोटे-मोटे मुद्दों का चुनाव नहीं है ना ही छोटी-मोटी समस्याओं के चुनाव है। यह चुनाव देश की सुरक्षा और देश को आगे बढ़ाने के चुनाव है। यह दौर जो हमारा है 10 साल का इसने ही देश को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक होगा, निर्णायक होगा और भारत को और आगे ले जाने वाला कालखंड साबित होगा।
इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि 2014 से पहले जनता को सिर्फ वादे और नारे मिले, पर काम कुछ नहीं हुआ। 2014 के बाद अकल्पनीय काम हुए देश मजबूत हुआ। चले गए वो दिन जब कांग्रेस के नेता शिलान्यास करके भूल जाते थे, मोदी सरकार में शिलान्यास भी होता है और उद्घाटन भी होता है। उन्होंने कहा कि जनसभाओं में उमड रहा जन सैलाब बता रहा है कि भाजपा प्रत्याशी यहां इस बार और भी अधिक रिकार्ड मतों से विजय होने वाली हैं। कांग्रेस के नेताओें की नारी शक्ति के मानसिकता का प्रमाण उनके बयान है। हाल ही कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी कंगना राणौत के खिलाफ बेहद घटिया टिप्पणी की है जिसे सुनकर पूरा देश शर्मसार हो रहा है। वहीं उनकी नेता प्रियंका गांधी कहती थी कि लड़की हूं लड़ सकती हूं, वे राजस्थान में कांग्रेस शासन के दौरान महिला अत्याचार की घटनाओं पर एक शब्द भी नहीं बोली है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जो लगातार महिलाओं के उत्थान को लेकर काम कर रहे हैं। नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, शौचालय, उज्ज्वला योजना, लखपति दीदी योजना, ड्रोन दीदी योजना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं जैसी मुहिम चलाई।
वहीं राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी ने कहा कि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र अब मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र हैं, ऐसे में यहां का विकास पूरी भाजपा की जिम्मेदारी है। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम गंभीर है और यहां के विकास का नया खाका तैयार किया जा रहा है। लोकसभा चुनावों के बाद विश्व प्रसिद्ध सांगानेरी प्रिंट को व्यापक बाजार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे वहीं यहां पर गंदे पानी की समस्या का निदान खोजा रहा है, आने वाले कुछ वर्षों में यह पूरा क्षेत्र रंगाई और छपाई के हब के रूप में जाना जाएगा।
साथ ही मीडिया समन्वयक मुकेश भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसका जनता से सीधा जुडाव रहा है और सरकार बनने के बाद आमजन के लिए भाजपा नेताओं के द्वार सदा खुले रहते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में सांगानेर क्षेत्र भूमाफिया का गढ बन गया था लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद सारे माफिया घर बैठ गए हैं।