भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कहां होगी?

अगले महीने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। हर तीन महीने पर ने वाली यह कार्यकारिणी पिछली बार हैदराबाद में हुई थी। अगले साल तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और उसे देखते हुए पार्टी ने अक्टूबर में हैदराबाद में बैठक की। वहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत दी थी कि वे समाज के हर तबके तक पहुंचने का प्रयास करें। उनको खासतौर से पसमांदा मुस्लिमों के बीच जाने को कहा गया था। उसके बाद पार्टी ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया। बहरहाल, अगले महीने होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी इस मायने में ज्यादा अहम है कि अगले ही महीने भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। उनका कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त हो रहा है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक उसी समय होगी।

पार्टी के जानकार सूत्रों के मुताबिक मकर संक्रांति के बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और उससे पहले नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। भाजपा संसदीय बोर्ड को यह अधिकार है कि वह अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ा दे। बहरहाल, यह भी बड़ा सवाल है कि भाजपा की अगली कार्यकारिणी कहां होगी? आमतौर पर चुनाव वाले राज्यों में यह बैठक होती है। अगले साल 10 राज्यों में चुनाव हैं। इनमें से तेलंगाना में बैठक हो चुकी है। पूर्वोत्तर के राज्यों में बैठक की संभावना नहीं है। सो, संभव है कि कर्नाटक में यह बैठक हो, जहां अगले साल मई में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। उसके अलावा साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव हैं। पर उससे पहले एक या दो कार्यकारिणी की बैठक और होगी। उनमें से कोई बैठक इन राज्यों में हो सकती है। वैसे पार्टी के जानकार नेताओं के मुताबिक कर्नाटक या मध्य प्रदेश में यानी भाजपा शासित राज्यों में से ही किसी में बैठक की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *