अवैध बजरी खनन पर सदन में हंगामा, पक्ष विपक्ष में हुई नोंक झोंक
जयपुर: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को अवैध बजरी खनन के मुद्दे पर सदन में हंगामा हुआ। अवैध खनन की रोकथाम को लेकर विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने प्रश्न उठाया और मंत्री के जवाब पर विपक्ष ने हंगामा किया।
हंगामे के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आपने अभियान चलाया, लेकिन अभियान में सांठगांठ होने के बाद बंद कर दिया।
आज हालात यह है कि एसडीएम मौके पर होता है लेकिन जब पुलिस से मदद मांगी जाती है तो वहां पर पुलिस नहीं पहुंचती। मंत्री गजेंद्र खींवसर ने कहा कि अभियान चलाते हैं, लेकिन लंबे नहीं चलते। आचार संहिता लग गई थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभियान लंबे क्यों नहीं चलते हैं। इस पर पक्ष विपक्ष में बहस बढने से थोड़ी देर के लिए हंगामा हो गया।