केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी के समर्थन में रोड शो में लिया हिस्सा
जयपुर, । भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने गुरुवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दिया कुमारी के समर्थन में एक विशाल रोड शो में हिस्सा लिया। विद्याधर नगर के परशुराम सर्किल पर भगवान परशुराम की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के बाद गड़करी औऱ दिया कुमारी हज़ारों समर्थको के साथ मुरलीपुरा के विभिन्न इलाक़ों से होते हुए नाड़ी का फाटक पहुँचे, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया।
सभा के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस पर निशाना साधा और दिया कुमारी के समर्थन में जनता से अपील की। भारी संख्या में उमड़े जन-सैलाब को देखकर गडकरी गद्-गद् दिखाई दिये।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया कुमारी ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग और व्यक्ति विशेष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पार्टी ने घोषणा पत्र बनाया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर लगाम लगाने की दिशा में पार्टी ने पहला कदम ले लिया है।
इससे पहले गुरुवार को सुबह दिया कुमारी ने भवानी निकेतन मंडल कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन के मौक़े पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है। उन्होंने प्रदेश के किसानों के साथ कर्ज माफी के किए गए वादे को नहीं निभाया, उनके साथ भी धोखा किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को रोज़गार नहीं दिया। कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में महिला उत्पीड़न, महिला अत्याचारों की घटनाएं चरम सीमा पर रहीं। अब समय आ गया है ऐसी जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का।