केंद्रीय बजट निराशाजनक, राजस्थान को कुछ नहीं मिला: जूली

जयपुर: केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बजट को निराशाजनक बताया है। जूली ने कहा कि भाजपा सरकार होने के बावजूद राजस्थान को बजट में कुछ नहीं दिया।
विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए जूली ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे सरकार को बचाने और जनता को बहलाने वाला बजट बताया है।
जूली ने कहा कि बजट का एकमात्र विज़न सरकार को बचाना है, इसके लिए बजट में 41,000 करोड़ सरकार के सहयोगी प्रदेशों को दिए गए हैं, जो कि अन्य राज्यों के हितों पर कुठाराघात है। केंद्र ने अपनी सरकार को बचाने वाले बिहार को 26,000 और आंध्र प्रदेश को 15000 करोड़ रुपए दिए हैं, जबकि डबल इंजन सरकार की दुहाई देने वाले राजस्थान को बजट में सिर्फ आश्वासन का सब्जबाग देखने को मिला है। बजट में राजस्थान को कुछ नहीं दिया गया
पहले गुजरात पर फोकस हुआ करता था, लेकिन अब तीन राज्यों पर फोकस हुआ है। राजस्थान खाली हाथ रह गया। राजस्थान ने दो बार 25-25 सांसद दिए, इस बार भी 14 सांसद दिए, लेकिन फिर भी राजस्थान को कोई सौगात नहीं मिली। जूली ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय दी गई सौगात पर भी कुछ नहीं कहा गया। उन्हें भी रोक दिया गया। युवा, महिला और किसानों को सौगात देने की बात थी, लेकिन उन्हें पूरी तरह से नज़रंदाज कर दिया गया है। सरकार का पूरा फोकस उच्च वर्ग पर रहा है, इसीलिए बजट में कॉरपोरेट और कस्टम ड्यूटी में कमी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *