बजरी माफियाओं के मुद्दे पर सदन में नोक झोंक

जयपुर: बजरी माफियाओं के मुद्दे पर पक्ष विपक्ष में नोक झोंक हुई। प्रश्नकाल में विधायक केसाराम चौधरी के पाली जिले में बजरी माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाही की जानकारी मांगने पर बहस हुई।
मंत्री गजेंद्र खींवसर के जवाब पर विधायक असंतुष्ट नजर आए। इस दौरान पक्ष विपक्ष के नेताओं में बहस हो गई। बजरी माफियाओं को लेकर हुई नोक झोंक में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि जिसका प्रश्न होगा उसे दो पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार है। तीसरा ज्यादा से ज्यादा विपक्ष का नेता पूछ सकता है। उसके अलावा कोई भी खड़ा नहीं होगा। जो भी खड़ा होगा अंकित नहीं होगा। मैं व्यवस्था दी है जब भी जीरो आवर आएगा। कोई भी सदस्य मंत्रियों के पास नहीं जाएगा। लंच टाइम में मंत्रियों के कक्ष में जाकर बात कर सकते हो। कोई बीच में उठ कर जाता है तो कोई बीच उठकर बोल लेता है यह स्थिति ठीक नहीं है। मंत्रियों से कहा कि मंत्री सदन में तैयारी करके आएं,क्योंकि आज मंत्री खींवसर प्रश्नों के सही जवाब नहीं दे पाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *