भजनलाल मंत्रिमंडल में झालावाड़ समेत 7 लोकसभा क्षेत्र से एक भी मंत्री नहीं

जयपुर। राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार लोकसभा क्षेत्र को ध्यान में रखकर किया गया, लेकिन वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत के लोकसभा क्षेत्र से एक भी मंत्री नहीं बनाया गया है। राज्य में 7 लोकसभा क्षेत्र हैं, जहां से एक भी मंत्री नहीं है।

मंत्रिमंडल में झालावाड़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, दौसा, चुरु व करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है। आने वाले आम चुनावों के लेकर इन लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा कैसे डेमेज कंट्रोल करेगी।

जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी हैं। जयपुर ग्रामीण लोकसभा से राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ हैं। सीकर से झाबरसिंह खर्रा, अलवर लोकसभा से संजय शर्मा, कोटा से मदन दीलावर, हीरालाल नागर को मंत्री बनाया गया है। बीकानेर से सुमित गोदारा, गंगानगर से सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, भरतपुर लोकसभा से जवाहर सिंह बेढम, सवाई माधोपुर से किरोड़ीलाल मीणा को मंत्री बनाया है।

अजमेर लोकसभा क्षेत्र से डॉ. प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम हैं और वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है। नागौर से डॉ. मंजू बाघमार व विजय सिंह चौधरी मंत्री बने हैं। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में गजेंद्र सिंह खींवसर, जोगाराम पटेल, ओटाराम देवासी, केके विश्नाई मंत्री बने हैं। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से बाबूलाल खराड़ी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। चित्तौड़गढ़ से हेमंत मीणा व गौतम दक को मंत्री बनाया है। राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से अविनाश गहलोत को मंत्री बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *