जी-20 सम्मेलन का थीम, लोगो जारी

भारत अगले साल जी-20 की अध्यक्षता संभालने जा रहा है। अगले साल जी-20 का सम्मेलन भी भारत में होगा। उससे पहले मंगलवार को इसके लिए लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कमल के फूल पर आधारित भारत लोगो, थीम और बेवसाइट का अनावरण किया। छह भारतीय भाषाओं में स्वागत अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसकी थीम सार्वभौमिकता पर आधारित है।

प्रधानमंत्री ने देवी सरस्वती और लक्ष्मी का जिक्र करते हुए कहा- भारतीय संस्कृति में, ज्ञान और समृद्धि दोनों की देवी कमल पर विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि लोगो में कमल की सात पंखुड़ियां सात महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करती हैं। यह वसुधैव कुटुम्बकम, ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की थीम से जुड़ा है। गौरतलब है कि भारत एक दिसंबर को इंडोनेशिया के मौजूदा अध्यक्ष से समूह की अध्यक्षता ग्रहण करेगा और अगले साल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

इस अनावरण के मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा- एक दिसंबर से भारत जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा। भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। इसलिए आज जी-20 के शिखर सम्मेलन की वेबसाइट, थीम और लोगो को लांच किया गया है। इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि जी-20 ऐसे देशों का समूह है, जिनका आर्थिक सामर्थ्य, विश्व की 85 फीसदी सकल घरेलू उत्पाद, विश्व के 75 प्रतिशत व्यापार और विश्व की दो तिहाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है।

प्रधानमंत्री ने कहा- भारत अब इस जी-20 समूह का नेतृत्व करने जा रहा है। आजादी के इस अमृतकाल में देश के सामने ये कितना बड़ा अवसर आया है। ये हर भारतवासी का गौरव बढ़ाने वाली बात है। मोदी ने ने कहा- आज जो ये प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण हुआ है, उसके निर्माण में भी देशवासियों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। इस प्रतीक चिन्ह और थीम के जरिए हमने एक संदेश दिया है। युद्ध के लिए बुद्ध के जो संदेश हैं। हिंसा के प्रतिरोध में महात्मा गांधी के जो समाधान हैं। जी-20 के जरिए भारत उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊर्जा दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *