सिविल लाइंस फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज का काम दिसम्बर तक पूरा होगा: खर्रा
जयपुर: राजस्थान विधानसभा में बुधवार को विधायक गोपाल शर्मा ने प्रश्नकाल में सिविल लाइंस फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज के अधूरे निर्माण कार्य का मामला सदन में उठाया। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इसका काम दिसम्बर तक पूरा होने का दावा किया।
सिविल लाइंस जयपुर में रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर विधायक गोपाल शर्मा के सवाल पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब दिया कि ओवर ब्रिज का निर्माण 10 अप्रेल 2021 से शुरू हुआ। तब 75.5 करोड़ प्रोजेक्ट लागत थी और 24.70 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट पर खर्च किया जा चुका। मई 2023 तक प्रोजेक्ट पूरा करने का समय था। समय पर काम पूरा नहीं होने पर दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है, जिसमे प्रथम फर्म को 3.25 करोड़ का जुर्माना लगाकर डिबार किया गया। शुरू में बीसलपुर पाइपलाइन और रेलवे द्वारा समय पर स्वीकृति नहीं देने पर काम में रुकावट आई। दूसरे फर्म को ठेका दिया उसके द्वारा भी ढिलाई बरतने पर जुर्माना लगाया गया। अगस्त के आखिर तक प्रोजेक्ट की डेडलाइन लेकिन परिस्थितियों के अनुसार दिसम्बर 2024 तक निर्माण की सुनिश्चितता की जाएगी।