सांगानेर की जनता का संकल्प है अटल, पुनः खिलेगा कमल- भजनलाल
कांग्रेस को वोट देने का मतलब बाबर,को गुड़ खिलाने जैसा है।
जयपुर।विधानसभा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा ने जनता से जनसंपर्क के दौरान आशीर्वाद ले आगामी 25 नवंबर को कमल का बटन दबाकर बीजेपी को विजई बनाने का आव्हान किया।
भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा का सांगानेर विधानसभा की लगभग सभी वार्डों में जनसंपर्क हो चुका है और अभी संपर्क सतत जारी है जनता का प्यार प्रेम इस सतत मिल रहा है की लगातार भजनलाल को फलों मिठाइयों से तोला जा रहा है भव्य कार्यक्रम कर जनता द्वारा माल्यार्पण, सफा पहनकर, शॉल ओडाकर पुष्प वर्षा की जा रही है।
भजनलाल शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और अब हमारे घोषणा पत्र में राजस्थान की जनता को 450 रुपए में सिलेंडर, 24 घंटे बिजली, छात्रों को स्कूटी, गरीबों को मुफ्त राशन,किसान सम्मान निधि सालाना ₹12000 और अन्य का योजनाओं का लाभ देने का वादा किया है और इस बात को जानता भी जानती है कि मोदी मतलब गारंटी मोदी जो कहते हैं वह करते हैं। और इसी को ध्यान में रखते हुए जनता भाजपा को वोट देगी और सांगानेर विधानसभा के साथ संपूर्ण राजस्थान में भाजपा का परचम लहराएगा।