नई पीढ़ी को ‘द केरला स्टोरी’ देखनी चाहिये, जिससे उनको अहसास हो कि धर्म और आस्था पर चोट की जा रही: डॉ. पूनियां

जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां की तरफ से आज जयपुर स्थित ईपी थिएटर में ‘द केरला स्टोरी’ मूवी का शो आमेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व आमजन के लिए आयोजित किया गया, जिसमें माता-बहनें और बेटियां भी काफी संख्या में यह मूवी देखने पहुंचीं।

मीडिया से बातचीत में डॉ. पूनियां ने कहा कि, यह फिल्म सच्चाई को प्रस्तुत करने वाली है, जिस पर तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोग आंख मूंद लेते हैं। यह साफ तौर पर दिखता है कि भारत की संस्कृति, सभ्यता और इतिहास पर हमला करने की कोशिश की जा रही है।

इस देश में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण की, जेहाद के नाम से, लव जेहाद, लैण्ड जिहाद की कोशिश हुई। इस मूवी में वही दिखाया गया है कि जिस तरीके से ब्रेनवॉश करके उनको आतंकी संगठनों से जोड़ने का काम करना, सुसाइड बॉम्बर बनाना इस तरीके के काम हुये हैं।

‘द केरला स्टोरी’ नई पीढ़ी को देखनी चाहिये, जिससे उनको अहसास हो कि किस तरीके से धर्म और आस्था पर चोट की जा रही है।

राजस्थान में धर्मांतरण के मामलों को लेकर मीडिया के सवाल के जवाब में सतीश पूनियां ने कहा कि, जो बहुसंख्यक लोग हैं उनको अलग-अलग तरीके से भ्रमित करने की कोशिश की जाती है, सत्ता से जब संरक्षण मांगा जाता है तो वह विफल होते हैं।

मुझे लगता है कि इस प्रवृत्ति को लेकर शासन की जिम्मेदारी है कि सबको इज्जत के साथ रहने का अधिकार है, इस मसले को राजनीतिक तरीके से और वोट बैंक के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *