प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में 12 दिसम्बर, 2023 से विशेष सफाई अभियान
जयपुर। प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में 12 दिसम्बर, 2023 से विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग द्वारा प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों को आदेश जारी किया गया है। आदेश में नगरीय निकायों के समस्त अधिकारियों को निकाय क्षेत्रों में सुदृढ़ सफाई व्यवस्था के लिए पाबंद किया गया है। उनको निर्देशित किया गया है कि वे घर-घर कचरा संग्रहण, रोड़ स्वीपिंग, रोड़ साईड में घास-झाड़ियों की कटिंग, विभिन्न स्थानों पर कचरों की ढ़ेरिया आदि को हटवाने का कार्य तुरन्त प्रभाव से प्रारम्भ करें। साथ ही प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यो को सूचीबद्ध करते हुए इस संबंध में आवश्यक सूचना मय विडियोंग्राफी एवं फोटोग्राफ के निदेशालय को भेजनेे के साथ अपनी-अपनी वेबसाईट पर भी अपलोड कराये। नगरीय निकायों को यह निर्देश भी दिये गए है कि इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों, गैर सरकारी संगठनांे, व्यापार मण्डलों आदि का का सहयोग लिया जाना भी सुनिश्चित करें।
स्वायत्त शासन विभाग ने नगरीय निकायों को यह निर्देश भी दिये है कि सफाई व्यवस्था की प्रतिदिन समीक्षा की जाए तथा इस कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाये। समस्त नगरीय निकाय यह सुनिश्चित करेंगें की सफाई व्यवस्था की समीक्षा हेतु एक वरिष्ठ नोडल अधिकारी लगाया जावे एवं प्रतिदिन किये गये कार्य की प्रगति रिपोर्ट संबंधित आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी स्वयं क्षेत्रों का दौरा कर किये गये कार्यो का सत्यापन करते हुए सफाई व्यवस्था के स्तर को और अधिक सुधारनें की कार्यवाही करेंगे।
नगरीय निकायों को यह निर्देश भी दिये गए है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से लगाये गए होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, वाॅल पेन्टिंग, पतंग व अन्य प्रचार-प्रसार सामाग्री को अविलम्ब हटवायेंगें एवं इसकी भी फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी करवाकर वेबसाईट पर अपलोड करवाया जाना सुनश्चिित करेंगे।