समाज व आमजन सदैव मीडिया पर विश्वास जताता है:पुष्कर उपाध्याय

जयपुर। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच राजस्थान चैप्टर द्वारा लोकसभा चुनाव के संबंध मे प्रेस वार्ता होटल क्लार्क आमेर मे हुई । प्रेस वार्ता मे राष्ट्रीय महामंत्री जसबीर सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रिटायर्ड मेजर जनरल अनुज माथुर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मेजर जनरल आर के कौशल, संरक्षक भागीरथ सिंह पूर्व कुलपति एवं प्रदेश महामंत्री पुष्कर उपाध्याय उपस्थित रहें ।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जसबीर सिंह जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के गठन और इसकी गतिविधियों को विस्तार से अवगत करवाया ।

मे. ज. (रि.) अनुज माथुर ने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित वर्तमान सरकार के पिछले 10 वर्षों मे किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया जिनमे सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, रक्षा बजट मे वृद्धि, सैन्य उपकरणों का भारत मे उत्पादन तथा निर्यात आदि के संबंध मे बताया ।

मे. ज. (रि.) आर के कौशल ने विश्व परिद्रश्य मे भारत की प्रभावी उपस्थति के बारे मे बताते हुए राष्ट्रहित में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता की भूमिका का उल्लेख किया और राष्ट्रवादी सरकार के पुनर्निर्वाचन के लिए मतदान किए जाने का आव्हान किया ।

प्रदेश महासचिव पुष्कर उपाध्याय ने प्रेस वार्ता मे पधारें हुए सभी पत्रकार बंधु/भगिनी का मंच की और से आभार व्यक्त करते हुए लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ के रूप में पत्रकारों द्वारा निभाई जा रही प्रभावी भूमिका का उल्लेख किया और कहा कि समाज व आमजन सदैव समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मे प्रसारित होने वाले समाचारों पर विश्वास जताता हैं इसलिए पत्रकारिता का कार्य अतिमहत्वपूर्ण हैं ।

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच राष्ट्रीय सुरक्षा को समर्पित एक राष्ट्रीय संगठन है जो गत लगभग 10 वर्षो से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडी चुनौतियों, मुद्दो तथा समस्याओं पर समाज के विभिन्न वर्गो में जागरण का कार्य कर रहा है। हम देश के विभिन्न शहरों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय केन्द्रों पर, सामजिक संगठनों के साथ मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा के इन अहम मुदों पर सेमिनार, मीडिया चौपाल राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कॉफ्रेंस करते रहे है। देश भक्ति की यात्राओं जैसे अंडमान नीकोबार द्वीपों की प्रत्येक वर्ष 30 दिसम्बर को शहीद स्वराज द्वीप नमन यात्रा, ईस्राइल के हाईफा पोर्ट को आजाद कराने वाले भारतीय घुडसवार सेना के सैनिकों का दिल्ली के तीन मूर्ति हाईफा चौक पर व देश के अन्य भागों में प्रत्येक वर्ष 23 सितम्बर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम करते है। 2016 के उज्जैन में सिंहस्थ कुम्भ व प्रयाग राज के 2018 में अर्द्ध कुम्भ के दौरान हमारे संगठन ने इन पवित्र स्थानों पर राष्ट्र रक्षा कुम्भ के आयोजन किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *