स्मार्ट सिटी अगले चुनाव के बाद तैयार होंगे
नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट ऐलान किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के अगले साल 2015 में इस योजना को लांच किया था। लेकिन यह योजना पूरी होगी उनका दूसरा कार्यकाल खत्म होने के बाद। सरकार ने खुद बताया है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पूरा होने की समय सीमा जून 2024 तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले मई 2024 में लोकसभा चुनाव के नतीजे आएगें। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि वे जिस परियोजना का शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी करते हैं, जबकि पहले दशकों तक परियोजनाएं लटकी रह जाती थीँ। सोचें, अगर वे खुदा न खास्ते लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बन पाते हैं तो इन परियोजनाओं का उद्घाटन कैसे करेंगे?
बहरहाल, सरकार ने बताया है कि योजना 2015 में लांच हुई थी और उसके बाद तीन साल लग गए थे यह तय करने में वो कौन से एक सौ शहर होंगे, जिनको स्मार्ट बनाना है। 2016 से 2018 तक शहरों का चुनाव हुआ। उसके बाद पांच साल की समय सीमा तय की गई थी। जून 2023 तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पूरे होने थे। लेकिन कुछ जगहों पर अभी 75 फीसदी काम पूरा हो पाया है तो कुछ जगह बताया जा रहा है कि 90 फीसदी काम हो चुका है। यह कुल मिला कर 71 हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है, जिसमें 38 हजार करोड़ रुपए केंद्र के हैं और बाकी राज्यों व स्थानीय निकायों का है। इसमें से 90 फीसदी पैसा इस्तेमाल हो चुका है। बताया जा रहा है कि आठ हजार करोड़ रुपए इस साल बजट में आवंटित हुआ है, जिससे अगले साल जून तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पूरा होगा।