मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए लघु उद्योगों को मिल रहा है बलः- पीयूष गोयल

जयपुर। लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक की, चर्चा के दौरान गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत से देश में लघु उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है। हमारी प्राथमिकता चायना उत्पाद के स्थान पर भारतीय उत्पादों को बढ़ाना, गुणवत्ता को बढ़ाना रहा है। केंद्र सरकार ने लघु उद्योगों, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योगों में गुणवत्ता नियंत्रण ऑर्डर में समय सीमा में रियायत प्रदान की है। फुटवियर एसोसिएशन सीआई प्रतिनिधि ने देश की फुटवियर इंडस्ट्री में आये क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए केंद सरकार की नीतियों की सराहना की, आज भारतीय फुटवियर सेक्टर ब्रांड बन रहा है, साथ ही लघु उद्योग भारती द्वारा तीन दिवसीय 15,16 व 17 सितंबर को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर के पोस्टर का विमोचन पीयूष गोयल जी द्वारा किया गया।
इस बैठक में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद, राष्ट्रीय पोषण अध्यक्ष योगेश गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना, फुटवियर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र चुग, भीलवाड़ा लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेश हुरकुट, राजकीय संयुक्त सचिव विनय जी बंब व विमल कटियार ने प्रतिनिधित्व किया।

खंडेलवाल बालिका महाविद्यालय में जयपुर शहर के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक के माध्यम से सहभोज किया, गोयल ने टिफिन बैठक के दौरान कार्यकर्तओं से बातचीत करते हुए कहा कि साथ में इस तर्ज पर सैकड़ों टिफिन बैठकें हो रही हैं, प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया था कि कार्यकर्ताओं के साथ घर से टिफिन लाकर सहभोज से आत्मीयता का भाव बढ़ता है, यह केवल औपचारिक बैठक नही वरन् आपसी मेलजोल बढाने का माध्यम बन चुकी है, भाजपा राष्ट्र प्रथम, फिर पार्टी और फिर स्वयं के विचार को आत्मसात् किया है।

जयपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स में व्यापारी कल्याण द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मेलन में भाग लिया। व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि देश में आदिवासी इलाकों में आभूषण, कला उद्योग कार्य करने वाले जैसे लोगों को पद्म अवार्ड दिए जा रहे है, देशभर में व्यापारियों के द्वारा सरकार की नीतियों में सहभागिता बढ़ी है। आज केंद्र में एक ऐसी सरकार है जो व्यापारियों से सुझाव लेती है और व्यापक स्तर पर व्यापारियों की सहभागिता केंद्र की नीतियों में देखने को मिल रही है, केंद्र सरकार ईज ऑफ डूइंग वर्क पर इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा दे रही है व्यापारी समाज का महत्वपूर्ण अंग है यदि व्यापारी के व्यापार में सुगमता होगी तो इससे निश्चित ही समाज में भी परिवर्तनकारी बदलाव आएंगे और इस दिशा में केंद्र सरकार बड़े बदलाव लाते हुए नित नए कदम उठा रही है।

व्यापारी सम्मेलन में व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष गोयल, सुरेंद्र कुमार, महामंत्री सुरेश गोयल,फोर्टी अध्यक्ष के एल जैन, चेयरमैन चेंबर ऑफ कॉमर्स सुनील संघी चेयरमैन राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड राधेश्याम जैमिनी उपाध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स सुरेश सैनी एमआई रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश पारीक जय किशन ग्वालानी अध्यक्ष सिंधी पंचायत जयपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी आर एस जैमिनी, रेडीमेड जगदीश चंद्र अग्रवाल, राजस्थान टेक्सटाइल एजुकेशन से अशोक जैन जयपुर हार्डवेयर से वरुण कुमार, सर्राफा ट्रेडर्स से मनीष गुप्ता, कैट वरिष्ठ उपाध्यक्ष या सिया सेठी ने प्रतिनिधित्व किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *