राजस्थान विधानसभा में विधायकों का रिपोर्ट कार्ड : कौन रहा सबसे ज्यादा उपस्थित और किसने पूछे सबसे ज्यादा सवाल

जयपुर। राजस्थान में चुनी गईं पिछली विधानसभा में 200 में से चार विधायक ही ऐसे थे जो 97 से 99 प्रतिशत तक उपस्थित रहे। चार ही विधायक ऐसे हैं जिन्होंने सर्वाधिक सवाल पूछे हैं। इनमें कुछ तो अभी चुनाव लड़ रहे हैं। दरअसल एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स और राजस्थान इलेक्शन वॉच ने आरटीआई के जरिये जुटाई सूचना के आधार पर इसका खुलासा किया है। राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने इस बारे में जानकारी मुहैया करवाई गई है।
राजस्थान विधानसभा में साल 2019 से 2023 अवधि के दौरान हुई बैठकों में भरतपुर नदबई से चुने गए कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह अवाना, दौसा के बांदीकुई से चुने जाने वाले कांग्रेस विधायक गजराज खटाना 145 बैठकों में 99 प्रतिशत उपस्थित रहे हैं। इसी तरह से अलवर मंडावर से बीजेपी विधायक मनजीत धर्मपाल चौधरी 98 प्रतिशत और हनुमानगढ़ में पिलीबंगा से बीजेपी विधायक धर्मेंद्र कुमार विधानसभा की बैठकों में 97 प्रतिशत उपस्थित रहे हैं। ये सभी इस बार भी चुनाव लड़ रहे हैं।

यही नहीं विधानसभा में सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले पांच विधायक ही हैं। गंगानगर अनूपगढ़ से बीजेपी विधायक संतोष ने सबसे ज्यादा 550 सवाल पूछे हैं। उदयपुर ग्रामीण सीट के विधायक फूलसिंह मीणा ने 542, उदयपुर में ही सलूंबर से बीजेपी के विधायक अमृतलाल मीणा ने 535, बीकानेर नोखा से बीजेपी विधायक बिहारीलाल ने 534 सवाल और उदयपुर मावली के विधायक रहे धर्मनारायण जोशी ने 532 सवाल पूछे हैं। इनमें से धर्मनारायण जोशी को छोड़कर सभी विधायक चुनाव लड़ रहे हैं।

राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को हुए चुनावों में चुनकर आने वाले विधायकों को यह देखना होगा कि कैसे वे विधानसभा में अपनी पूर्ण उपस्थिति रखेंगे और जनता के हितों के सवाल उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *