राजस्थानः शीतलहर की चपेट पूरा प्रदेश, अगले 3-4 दिन छाया रहेगा घना कोहरा
जयपुर। इन दिनों पूरा प्रदेश जबरदस्त सर्दी की चपेट में है। राज्य के अधिकांश भागों में कोहरा छाया हुआ है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन के तापमान में काफी गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान श्रीगंगानगर में दिन का तापमान प्रदेश में सबसे कम 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो औसत से 8.4 डिग्री कम है। जबकि पूर्वी राजस्थान के कोटा में दिन का तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह भी औसत से 8.4 डिग्री सेल्सियस कम है।
मौसम केंद्र जयपुर के मुुताबिक राज्य में अगले 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। 8 जनवरी के आसपास नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान जोधपुर और उदयपुर संभागों के अधिकांश भागों को छोड़कर राज्य के ज्यादातर स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। इस दौरान विजिबिलिटी कहीं-कहीं 200 मीटर से भी कम रह सकती है। प्रदेश में 5-6 जनवरी को भी घना कोहरा छाए रहने की आशंका है।
दो-तीन दिन और बना रहेगा कोल्ड डेः
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान औसत से 3 से 7 डिग्री सेल्सियस तक कम बने रहने की संभावना है। उत्तर, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 3-4 जनवरी को भी कोल्ड डे रहने की आशंका है। इस दौरान कहीं-कहीं अत्यधिक सर्दी का भी अहसास हो सकता है।