जनसेवा ही मेरा संकल्प, राष्ट्रसेवा ही मेरा ध्येय: रवि नय्यर
कांग्रेस ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार की, लेकिन अब जनता वोट की चोट से इस सरकार को उखाड़े फेंकने का काम करेगी- रवि नय्यर
जयपुर। मौजूदा राजनीती में आदर्श नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रवि नय्यर की व्यक्तिगत छवि को लेकर अक्सर चौक चौराहों पर चर्चा होती है। गौ-सेवा से दिन की शुरूआत करने के बाद फरियादी और स्थानीय लोगों से निरंतर संवाद इनकी प्राथमिकता होती है। जनसेवा के संकल्प और राष्ट्रसेवा को ध्येय मानकर ही ये विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। आज आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में
सनातन धर्म के प्रति लोगों में आस्था और मजबूत हुई है। बीते पांच साल प्रदेश में कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीती के चलते सनातन को मानने वाले लोगों में निराशा थी। आज सनातन विरोधियों में बौखलाहट है और उन सनातन विरोधी लोगों की जमानत जप्त होने जा रही है। हर आम और खास मतदाता यह चर्चा कर रहा है कि आदर्श नगर में रवि नय्यर भारी मतों से जीत रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी रवि नय्यर ने आज जनसंपर्क के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को आदर्श नगर के विकास के लिए आगामी 25 नवम्बर को कमल का बटन दबाकर भाजपा को जिताना है और विकास सुनिश्चित करना है। मैने सदैव आदर्श नगर विधानसभा को मेरा परिवार माना है, मानवता के पोषक के रूप में ही मुझसे जितनी मेहनत हो पाई मैने की है। मेरा हौसला मेरी विधानसभा की जनता है, इन्ही के दम पर जयपुर में समाज सेवा करने का मेरा जज्बा और दृढ़ हुआ है। मैने जो भी कमाया उसका एक हिस्सा सदैव जरूरतमंद और बेजुबान जीवों के नाम किया।
भाजपा प्रत्याशी रवि नय्यर ने कहा कि मेरे दिन की शुरूआत गौ-सेवा से और फिर गुरूद्वारे में मत्था टिकाने से होती है। बीते 35 सालों से भी ज्यादा समय हो गया जनसेवा में, और उसी की बदौलत मुझसे लोगों का जुड़ाव इस कदर है कि कोई भाई मानता है तो कोई बेटा। मुझसे लोगों के रिस्ते सदैव व्यक्तिगत रहे हैं। हालांकि ये कहने और प्रचार करने की चीजें नहीं हैं लेकिन समाज सेवा के कार्याे की लिस्ट गिनाई जाए तो यह फेहरिस्त बहुत लंबी है। सैंकड़ो परिवारों के राशन की व्यवस्था हो या पशु-पक्षियों की सेवा ये सभी मेरे लिए अहम काम हैं। ब्लड डोनेशन कैंप लगाना और आर्थिक कमजोर बेटियों की शादी में पिता और भाई बनकर सारी जिम्मेदारी उठाना शामिल है। कोरोना काल में भी हमने खुद की परवाह नहीं की और सुबह से लेकर रात तक लोगों की सेवा में लगे रहे।
भाजपा प्रत्याशी रवि नय्यर ने कहा कि समुदाय विशेष के युवकों द्वारा हवामहल, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के पेंटर कॉलोनी चौराहे पर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों के साथ में मारपीट की गई। लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। कांग्रेस राज में यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। लेकिन अब प्रदेश की जनता ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस सरकार को वोट की चोट से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।