प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए 5 जनवरी को राजस्थान आने वाले हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी पार्टी के पदाधिकारी और नवनिर्वाचित विधायकों से भी संवाद करेंगे.
प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार जयपुर आ रहे हैं। 5 से 7 जनवरी तक चलने वाले डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 5 जनवरी की शाम को जयपुर पहुंच जाएंगे। हालांकि मोदी सरकारी कार्यक्रम में आ रहे हैं, लेकिन इस बीच पार्टी के पदाधिकारी और नवनिर्वाचित विधायकों से भी संवाद करेंगे। इसको लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है।
राजधानी जयपुर में पांच से सात जनवरी तक डीजी आईजी कांफ्रेंस हो रही है। कांफ्रेंस में देश के विभिन्न राज्यों से 80 डीजीपी आईजी, 150 आईबी अधिकारी तथा 50 एटीएस एसओजी के अधिकारी शामिल होंगे। इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी रहेंगे मौजूद। पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को दोपहर करीब 4:30 बजे के करीब विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सीधे भाजपा मुख्यालय पर बैठक में जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इस दौरान पीएम मोदी 5 बजे से नवनिर्वाचित विधायकों और पदाधिकारी से सीधा संवाद करेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला ऐसा मौका होगा, जब पीएम मोदी विधायकों से सीधा चर्चा करेंगे। पीएम मोदी के इस संगठनात्मक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए प्रदेश के पदाधिकारी और मोर्चों के अध्यक्षों को 4:30 बजे से पहले पार्टी मुख्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि इस संवाद के दौरान पीएम मोदी सभी विधायकों और पदाधिकारी को आने वाले 5 साल में प्रदेश में किस तरह से आम जनता के लिए काम करना है और किस तरह से केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक लेकर जाना है, इस पर चर्चा करेंगे।
सत्ता और संगठन में किस तरह से ताल मेल के साथ काम किया जाए और आम जन तक कैसे राहत पहुंचाई जाए इसका भी मंत्र पीएम मोदी इस संवाद में देंगे। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में चल रहे विकसित भारत संकल्प अभियान को लेकर भी पीएम बीजेपी पदाधिकारियों और विधायकों से बात कर सकते हैं।
अब स्वागत और आने के समय में हुआ बदलाव
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला 6 जनवरी को सुबह जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से किए गए विशेष आग्रह के बाद पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब पीएम मोदी एक दिन पहले यानी 5 जनवरी को शाम को जयपुर पहुंच जाएंगे। एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय तक पीएम मोदी का जगह-जगह भव्य स्वागत किए जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।