पत्रकारिता प्रोत्साहन में सरकार की सकारात्मक पहल, राज्य सरकार ने बजट में आरजेएचएस लागू की
जयपुर। राज्य सरकार बजट में पत्रकारों को आरजेएचएस, स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण में छूट देने की मांग पूरा करने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं महासचिव योगेन्द्र पंचौली एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं महासचिव ने मुख्यमंत्री को 11 सूत्री मांग रखी थी। जिसके तहत राज्य सरकार ने बजट सत्र 2024-25 में कैशलेश मेडिकल योजना को पुनः सुचारू करते हुए आरजेएचएस के तहत अधिस्वीकृत पत्रकारों हेतु पृथक निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की घोषणा की है।
स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण की आयु एवं अनुभव में छूट देते हुए पात्रता आयु 50 से घटाकर 45 साल तथा पत्रकारिता के अनुभव को 20 साल से घटाकर 15 साल निर्धारित कर पत्रकारों को विशेष राहत दी है। वहीं क्लब अध्यक्ष एवं महासचिव ने मुख्यमंत्री से ज्ञापन की शेष मांगों को पूरा करने की मांग की है।