गोल्ड 5 सिल्वर 2 ब्रोज मेडल जीते यंग स्टार स्पोर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ियों ने
जयपुर। इंटरनेशनल गो जु – रियो कराटे चैंपियनशिप 2024 वाराणसी में आयोजित की गई जिसमें मलेशिया, भूटान श्री लंका, नेपाल बांग्लादेश आदि देशों सहित 10 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में यंग स्टार स्पोर्ट्स अकादमी के प्रज्ञान श्रेष्ठा, गर्वित कुमार , हार्दिक पचीसिया, तनिषा कांदेला , मोहनाश्री ने कुमिते इवेंट में गोल्ड मेडल हार्दिक , प्रज्ञान ने काता इवेंट में गोल्ड मेडल जीता , प्रांजल श्रेष्ठा , श्रीमति सुनीता कुमारी, हाशवी सैन , ने कुमिते में सिल्वर मेडल , गर्वित, प्रांजल ने काता में सिल्वर मेडल ओर लोकेश व जीवन थापा ने कुमिते इवेंट में ब्रोंज मेडल।कुमिते इवेंट में खनक गोल्ड मेडल, हर्षित गोल्ड मेडल , मानसी गोल्ड मेडल, सौम्या गोल्ड मेडल, मानवी गोल्ड मेडल, हिया गोल्ड मेडल, कनिष्क सिल्वर मेडल और गोल्ड मेडल (kata),कनक गोल्ड मेडल, कृष्टिना सिल्वर मेडल, हर्षिता सिल्वर मेडल, वंश सिल्वर मेडल, कनिष्का सिल्वर मेडल, मिष्ठी सिल्वर मेडल राहित्या सिल्वर मेडल, तनुश्री ब्रोंज मेडल, मितांश ब्रोंज मेडल जीता । इंडियन गो जु – रियो कराते डो एसोसिएशन के चीफ रिप्रेजेंटेटिव सिहान नवीन रोजड़े, टीम कोच सेंसेई मंजू धोबी ने बताया कि बच्चों ने नेपाल, भूटान ,बांग्लादेश, मलेशिया आदि देशों के खिलाड़ियों पछाड़कर जीत हासिल कर अपने देश का नाम रोशन किया।