राजस्थान में दो दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, तेल सस्ता करने की मांग
जयपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लोगों को गारंटी दी थी कि सरकार बनते ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करके वैट कम किया जाएगा। क्योंकि राजस्थान के लोगों को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात की तुलना में 12 रुपए लीटर पेट्रोल-डीजल महंगा मिल रहा है।
क्योंकि राजस्थान में इन पदार्थों पर वैट सबसे ज्यादा है। पड़ोसी राज्यों में तेल इसलिए सस्ता मिल रहा है क्योंकि वहां भाजपा की सरकारें हैं। लेकिन, सरकार बनने के 3 माह बाद भी कांग्रेस को कोसने वाली राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं किया। इसलिए अब राजस्थान के पेट्रोलियम डीलर्स ने रविवार 10 मार्च को सुबह 6 बजे से दो दिन यानि 12 मार्च को सुबह तक प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया है।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी के मुताबिक 8 मार्च को एसोसिएशन की वर्चुअल हुई बैठक में हड़ताल करने का फैसला किया गया। इस दौरान किसी भी पेट्रोल पंप से कोई भी पेट्रोलियम पदार्थ ना तो बेचा जाएगा और ना ही खरीदा जाएगा।
बता दें कि पेट्रोलियम डीलर्स राजस्थान में वैट कम किए जाने और पड़ोसी राज्यों के बराबर तेल की कीमतें किए जाने की मांग को लेकर कई साल से आंदोलनरत हैं। इनका कहना है कि तेल की कीमतों में भारी अंतर होने से सीमावर्ती क्षेत्रों के अधिकांश पेट्रोल पंप या तो बंद हो चुके हैं अथवा ड्राई होकर बंद होने के कगार पर हैं।
जयपुर में 1ा मार्च को निकालेंगे मौन जूलूसः
आरपीडीए के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पेट्रोलियम डीलर्स की मांगों को लेकर सोमवार 11 मार्च को जयपुर में स्टेच्यू सर्किल से सचिवालय तक मौन रैली निकाली जाएगी। हालांकि इस रैली का समय अभी निश्चित नहीं हुआ है।
डीलर्स की मांग है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के साथ ही तेल कंपनियों से डीलर कमीशन में बढ़ोत्तरी कराई जाए। क्योंकि पिछले 7 साल से डीलर कमीशन नहीं बढ़ा है। इसके साथ ही तेल कंपनियों की ओर से ल्यूब ऑयल और प्रीमियम प्रॉडक्ट की जबरन आपूर्ति किए जाने पर रोक लगाई जाए।