राजस्थान की जनता भाजपा से मांग रही है कामों का रिपोर्ट कार्ड, बता नहीं पा रहेः रंजीत रंजन

जयपुर। सांसद एवं एआईसीसी प्रवक्ता रंजीत रंजन ने कहा कि राजस्थान में चुनाव चल रहे हैं जिसमें भाजपा की हठधर्मिता जनता के सामने उजागर हो रही है क्योंकि भाजपा नेता बिना काम किए, बिना वादा निभाए वोट मांगने चले आते हैं, भाजपा नेता किस अधिकार से जनता के बीच में वोट मांगने जा रहे हैं जबकि उन्होंने देश-प्रदेश की जनता के प्रति उन्होंने अपना कोई वादा नहीं निभाया है और वादाखिलाफी करके राजस्थान की जनता को ठगा है।
रंजीत रंजन के कहा कि आज कांग्रेस पार्टी जनता के बीच में आत्मविश्वास के साथ में अपने पॉंच साल के दौरान जो काम किए हैं उन कामों को लेकर वोट मांगने हेतु जा रही है क्योंकि जनता में कांग्रेस पार्टी के प्रति जो विश्वास एवं भरोसा है उस आधार पर अपने कामों की गारंटी कार्ड को लेकर जनता के बीच में कांग्रेस जा रही है।
उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि पॉंच साल में कांग्रेस सरकार ने जो जनता के हित में काम किये हैं, मेहनत की है उसका प्रतिफल अवश्य राजस्थान की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर देगी और राजस्थान में वर्तमान हालातों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस तथ्यात्मक रूप से जो काम किया है उसके डेटा कोजनता के समक्ष रख अपने लोककल्याणकारी कार्यों के आधार पर वोट मांग रही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में पूर्व में भाजपा का शासन था और आज केन्द्र में भी भाजपानीत सरकार है, जनता उनसे बार-बार पूछ रही है कि प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार से क्या मिला और भाजपा के कामों का क्या रिपोर्ट कार्ड है? जबकि मंहगाई, नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, कालाधन, निजीकरण, मणिपुर के हालात भाजपा के कामों का वास्तविक रिपोर्ट कार्ड है।
उन्होंने कहा कि अब हालात यह हो गए हैं कि देश में कोई भाजपा से उनका रिपोर्ट कार्ड पूछता है तो वहॉं ईडी, आईटी, सीबीआई पहुॅंच जाती है। सही मायनों में ईडी का तात्पर्य भाजपा का इलेक्शन डिपार्टमेंट है जो सवालों के जवाब में छापे की कार्यवाही करके दमनात्मक कार्यवाही कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता के लिए बेहतर और लाभकारी अनेक योजनाएं दी हैं जिसके अन्दर सभी वर्गों को उत्थान के अवसर प्राप्त हुए हैं जिसमें विशेषकर महिला, युवा, किसान, विद्यार्थी, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की योजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस में यही मूलभूत अंतर है कि भाजपा के नेता वादा करते हैं और कांग्रेस के नेता निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शहर, गॉंव हर स्तर पर काम किया है, यही कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार सच्चाई के साथ आम जनता के बीच निस्वार्थ, समर्पण व त्याग के साथ जनता को राहत प्रदान करने हेतु सात गारंटी देने के लिए तत्परता के साथ खड़ी हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता चाहे जितना झूठ बोल लें, उनकी एवं तथ्यों की सच्चाई जनता समझती है इसलिये विधानसभा चुनावों में जन आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार पुन: भारी बहुमत से प्रदेश में बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *