भाजपा प्रदेश कार्यालय में शक्ति वंदन महिला स्वंय सहायता समूह एंव एनजीओ संपर्क अभियान के तहत चाय पर चर्चा कार्यशाला का आयोजन
जयपुर । भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज शक्ति वंदन महिला स्वंय सहायता समूह एंव एनजीओ संपर्क अभियान के तहत चाय पर चर्चा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यशाला को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के लोग विदेश नीति के नाम पर पीएम मोदी की आलोचना किया करते थे उन्हे बताना चाहूंगा कि आज कतर में जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पाने वाले हमारे आठ पूर्व नौसैनिक रिहा होकर सुरक्षित देश में पहुंच चुके हैं। ये सब पीएम मोदी की बेहतर विदेश नीति का परिणाम है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोककल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करने में एनजीओ विशेष सहायता कर रहे हैं। हमारे समाज की शक्ति का आधार नारी शक्ति है, इसलिए पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन बिल पारित कराया, ड्रोन दीदी योजना, लखपति दीदी, पीएम आवास योजना का मालिकाना हक महिला को देने सहित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। यदि हम केंद्र की योेजनाओं की बात करें तो आज करीब 40 से ज्यादा ऐसी योजनाएं चल रही हैं जिनसे समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचित व्यक्ति का जीवन सरल हुआ है। मैं सभी एनजीओ के लोेगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम साथ मिलकर नवाचार करेंगे और अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने का काम किया जाएगा। हम सभी का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संगठित होकर विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करना है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री एंव शक्ति वंदन अभियान के प्रदेश प्रभारी मोतीलाल मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी एनजीओ रचनात्मक कार्यों से समाज की सेवा करने का काम करते हैं। आज के इस संपर्क अभियान का उद्देश्य सभी एनजीओ का सम्मान करने और इनसे जुड़े लोगों की राय जानना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदैव अच्छे लोगों को आगे बढ़ाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया है। मौजूदा समय को पीएम मोदी अमृतकाल इसलिए कहते हैं क्यांेकि यह समय समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के उत्थान का है। इसलिए मोदी ने कहा है कि समाज के केवल चार जातिया हैं। महिला, युवा, किसान और गरीब और इन सभी का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता है।
महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव शक्ति वंदन अभियान की प्रदेश संयोजक पूजा कपिल मिश्रा ने कार्यशाला को प्रारंभ करते हुए अपने संबोधन में कहा कि 12 फरवरी से 14 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत हम एनजीओ से संपर्क कर रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से महिला उत्थान से जुड़े एनजीओ शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आधी आबादी को बराबर का हक देने के लिए नारी शक्ति वंदन बिल को दोनों सदनों में पारित कराया। वहीं जब 2014 में पीएम मोदी सत्ता में आए थे तो उन्होने लिंगानुपात को समानांतर करने के लिए हरियाणा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। आज उसी का परिणाम है कि जहां पहले 1000 पुरूषों पर 887 महिलाएं थी वहीं आज 1000 महिलाओं पर 1020 महिलाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए इज्जत घर बनाने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया वहीं उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर देने का काम किया। आज देशभर में स्वंय सहायता समूह और एनजीओ से करीब 11 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखपति दीदी योजना में जहां महिलाओं का आर्थिक उत्थान होगा, वहीं पीएम आवास योजना में घर का मालिकाना हक महिला को देने का फैसला ऐतिहासिक साबित हो रहा हैं ।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य महाराज, जिला प्रमुख रमा चैपड़ा, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शक्ति वंदन अभियान की सह-संयोजक डाॅ. अपूर्वा सिंह और जयपुर शहर शक्ति वंदन अभियान की संयोजक रेखा राठौड़ उपस्थित रही। कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एकता अग्रवाल ने किया।