जयपुर सीरीयल बम ब्लास्ट की पंद्रहवी बरसी पर होगा धरना-प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ -अरूण चतुर्वेदी
जयपुर। जयपुर शहर में 13 मई 2008 को हुए सीरीयल बम ब्लास्ट की पंद्रहवी बरसी को लेकर प्रदेश कार्यालय में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी और जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर सहित डिप्टी महापौर पुनीत कर्णावत ने नगर निगम वार्ड पार्षदों और मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा हमेशा आंतंकवाद, नक्सलवाद और आतंकियों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीती पर काम करती है। केंद्र की मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है देश में बम ब्लास्ट जैसी घटनाएं होना एकदम बंद हो गई। हमारी प्राथमिकताएं देश में आतंक के खिलाफ लडाई आमजन से जोडने,और आतंकी ताकतों का वजूद खत्म करने की रही है।
बैठक में अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि गहलोत सरकार द्वारा बम ब्लास्ट के दोषियों के संरक्षण करने और कोर्ट में कमजोर पैरवी के चलते चारों आरोपी हाईकोर्ट से बरी हुए हैं। कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित और राष्ट्रीय स्व्ंयसेवक संघ के इंद्रेश को फंसाने का दुस्साहस भी कांग्रेस पूर्व में कर चुकी है।
जयपुर बम ब्लास्ट की पंद्रहवी बरसी पर 13 मई के संबंध में अध्यक्षों और पार्षदों को जयपुर के सभी 250 वार्डों में दोपहर बारह बजे से एक बजे तक धरना-प्रदर्शन करने और उसके बाद स्थानीय मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने के निर्देश देतेेे हुए आतंक के खिलाफ लडाई को जनविषय बनाकर आमजन से जोडने को कहा। इस अवसर पर बैठक में जिला महामंत्री कुलवंत सिंह, नगर निगम गार्डन समिति चेयरमैन राखी राठौड और जिला मंत्री राजेश तांबी सहित पार्षदगण और मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।