भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जीत का जश्न:—महेश शर्मा
जयपुर।प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा के जीते हुए विधायक बधाई देने पहुंचे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में दिनभर जहां कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत पर जश्न मनाया वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायकों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। इस दौरान कार्यकर्ता ढ़ोल—नगाडों पर नाचते हुए नजर आए। भाजपा की शानदार जीत के बाद राजधानी सहित प्रदेशभर से भाजपा विधायक और नेतागण प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, हवामहल से बाल मुकंदाचार्य, दीया कुमारी, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड, दूदू से डॉ प्रेम चंद बैरवा, सिविल लाइन्स से गोपाल शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने गहलोत सरकार की गारंटियों को नकार दिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को चुनते हुए भाजपा पर पूर्ण विश्वास जताया। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई। भाजपा के सांगानेर से नवनिर्वाचित विधायक भजन लाल शर्मा ने भाजपा कार्यालय को मंदिर बताते हुए कार्यालय की दहलीज पर माथा टेका और सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की जीत पर बधाई दी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा की जीत प्रत्येक कार्यकर्ता और मतदाता की जीत है।
भाजपा कार्यालय में जीत की बधाई देने के लिए बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया। सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनता के हितों में सर्वांगीण विकास के लिए काम करने का भरोसा दिलाया।