नड्डा ने घोषित की अपनी टीम

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने कार्यकाल का विस्तार होने के छह महीने के बाद अपनी टीम का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी टीम में मामूली बदलाव किया है और ज्यादातर पुराने पदाधिकारियों को बनाए रखा है। नड्डा की टीम में दो मुस्लिम चेहरे शामिल हुए हैं और ईसाई चेहरे के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को पार्टी का सचिव बनाया गया है। नड्डा ने उत्तर प्रदेश के तारिक मंसूर और केरल के अब्दुल्ला कुट्टी को उपाध्यक्ष बनाया है। बीएल संतोष संगठन महामंत्री बने रहेंगे।

जेपी नड्डा की टीम में 13 उपाध्यक्ष और नौ महासचिव शामिल हैं। इनके अलावा 123 सचिव बनाए गए हैं। राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाए रखा गया है और उनके साथ नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा छह लोगों को नड्डा की टीम में जगह मिली है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर को भाजपा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मंसूर पसमांदा मुसलमान हैं। केरल से अब्दुल्ला कुट्टी और अनिल एंटनी को टीम में शामिल किया गया है।

नड्डा की टीम में महासचिव रहीं डी पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है। इसलिए वे नड्डा की टीम से बाहर हो गई हैं। उनके अलावा दो अन्य महासचिवों- सीटी रवि और दिलीप सैकिया को हटा दिया गया है। अब नड्डा की टीम में नौ महासचिव हैं, जिनके नाम हैं- अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत गौतम, तरुण चुघ, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, बंदी संजय कुमार और राधामोहन अग्रवाल। बंदी संजय कुमार तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष थे, जहां अगले चार महीने में चुनाव होना है।

जेपी नड्डा की टीम के उपाध्यक्षों में रमन सिह, वसुंधरा राजे और रघुवर दास शामिल हैं। ये तीनों पूर्व मुख्यमंत्री पहले भी उपाध्यक्ष थे। इनके अलावा सौदान सिंह, बैजयंत पांडा, सरोज पांडे, रेखा वर्मा, डीके अरुणा, एम चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, लता उसेंडी और तारिक मंसूर का नाम उपाध्यक्षों में शामिल है। नड्डा की टीम में 13 सचिव होंगे, जिनमें महाराष्ट्र की नाराज चल रही नेता पंकजा मुंडे भी शामिल हैं। इनके अलावा विजया राहटकर, अरविंद मेनन, रितुराज सिन्हा, आशा लाकड़ा, अनिल एंटनी, सुरेंद्र सिंह नागर, कामाख्या प्रसाद तासा, ओमप्रकाश धुर्वे, अनुपम हाजरा, नरेंद्र रैना, अलका गुर्जर और सत्या कुमार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *