नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त ने मैराथन बैठक लेकर शहर की सफाई व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर की समीक्षा
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने गुरूवार को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, नाला सफाई, बिजली के खुले तारों, ओपन कचरा डिपो, जोन द्वारा वसूले गये कैरिंग चार्ज, मानसून के दौरान आपदा प्रबंधन हेतु किये गये कार्यो, सम्पर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों, ई-फाईल, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिये धरातल पर कार्य करें। शहर की सफाई व्यवस्था की सही मॉनिटरिंग हो इसके लिये जोन उपायुक्त एवं जोन OIC सुबह 7 बजे से फील्ड में जाये। सफाई कर्मचारियों की हाजिरी चैक की जाये जो सफाई कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित पाया जाये उस पर सख्त कार्यवाही की जाये। महापौर ने मानसून में किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो इसके लिये बिजली के खुले तारों को ठीक किया जाये इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले ओपन कचरा डिपो को उठाने का काम होना चाहिए जिससे शहर स्वच्छ दिख सके।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने मानसून में आपदा प्रबंधन हेतु किये जाने वाले कार्यो के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बाढ़ नियत्रंण कक्ष, मडपंप सहित आवश्यक संसाधनों को सुदृढ़ करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके साथ ही नालों को फेरो कवर से ढकने के निर्देश दिये। अभी तक 715 नालों में से 670 से भी अधिक नाले साफ हो चुके है। आयुक्त ने शेष नालों की सफाई कार्य को पूर्ण करने तथा मलबा उठाने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने ई-फाईल पर चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों को 10 घंटे से भी कम समय में फाईलों के निस्तारण के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खुले में गंदगी फैलाने वाले लोगों पर चालान की कार्यवाही की जानी चाहिए तथा निर्माणधीन जिन बिल्डिग पर ग्रीन नेट नहीं लगाया गया है उन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सीएनडी वेस्ट उठाने एवं होटल, रेस्टोरेन्ट, दुकानों आदि पर सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करने के निर्देश दिये।
ओपन कचरा डिपो पर आयुक्त ने कहा कि अभी तक 648 में से 464 ओपन कचरा डिपो हटा दिये गये है। मुरलीपुरा जोन ओपन कचरा डिपो से मुक्त हो गया है इस पर उन्होंने मुरलीपुरा जोन उपायुक्त को शाबाशी भी दी। उन्होंने शेष रहे ओपन कचरा डिपो का तत्काल हटाकर उस जगह ब्यूटीफिकेशन करने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने निर्देश दिये कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का शत प्रतिशत कवरेज हो। जोन के समस्त वार्ड क्षेत्र के सम्पूर्ण घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा संग्रहण सुनिश्चित किया जायें। हेल्पर प्रत्येक घर से कचरा लेकर हूपर में डाले यह सुनिश्चित किया जाये तथा कॉल सेन्टर पर आ रही शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण के संबंध में जागरूक नागरिकों का भी सहयोग लेने की बात कही जिससे आमजन तक गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण को आसानी से समझाया जा सके।
आयुक्त ने नगर निगम ग्रेटर में संचालित विभिन्न ऑनलाईन प्रकरणों के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की। जिसके अन्तर्गत ऑनलाईन सर्विसेज जैसे ट्रेड लाईन्सेंस, फायर एनओसी, लीजडीड, सीवर कनेक्शन, म्यूटेशन से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों, सम्पर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज, उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा, जोन एवं मुख्यालय उपायुक्त उपस्थित रहे।