मोदी ने उड़ाया राहुल का मजाक
सोमवार को राहुल गांधी का मौका था, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खूब तंज किए और मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल का मजाक उड़ाया। प्रधानमंत्री ने उनकी बातों पर बचकानी हरकत बताया और उनको बालक बुद्धि वाला कहा। हालांकि उन्होंने राहुल का नाम नहीं लिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि 13 राज्यों में कांग्रेस को जीरो सीटें हैं फिर हीरो बने फिर रहे हैं। ‘शोले’ फिल्म की मौसी के संवाद की नकल करते हुए भी मोदी ने राहुल का मजाक उड़ाया। प्रधानमंत्री ने राहुल को लेकर तीन किस्से सुनाए।
उन्होंने कहा- कोई छोटा बच्चा साइकिल लेकर निकला। वह गिर गया, रोने लगा तो कोई बड़ा आकर कहता है कि देखो चींटी मर गई, चिड़िया मर गई। ऐसा कहकर बड़े लोग बच्चे का मन बहला देते है। आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है। मोदी ने आगे कहा- 1984 के चुनावों को याद कीजिए। तब से 10 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। तब से कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है। इस बार 99 के चक्कर में फंस गए हैं। मुझे एक किस्सा याद आता है। एक बच्चा 99 प्रतिशत मार्क्स लेकर घूम रहा था। लोगों की वाहवाही ले रहा था। टीचर ने कहा कि ये सौ में से 99 नंबर नहीं लाया, 543 में से लाया है।
मोदी ने तीसरा किस्सा सुनाते हुए कहा- एक बच्चा स्कूल से आया और जोर जोर से रोने लगा। मां भी डरी कि क्या हो गया। बच्चा बोला, मुझे स्कूल में उसने मारा, इसने मारा, वह जोर जोर से रोने लगा। मां ने पूछा कि बेटा, बात क्या थी। बच्चा यही बोला कि मुझे मारा, मुझे मारा। बच्चे ने ये नहीं बताया कि उसने किसी को मां की गाली दी थी, किसी की किताब फाड़ दी थी, किसी का टिफिन चुराकर खा गया था। सदन में कल हमने यही बचकानी हरकत देखी है। कल यहां कहा गया- मुझे इसने मारा, उसने मारा, यहां मारा, वहां मारा। सिम्पैथी हासिल करने के लिए नया ड्रामा खेला गया। जो सच्चाई जानते हैं कि वे हजारों करोड़ रुपए की हेराफेरी में जमानत पर बाहर हैं।