22 जनवरी को नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में मीट की दुकानें बंद रहेगी

महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने 22 जनवरी को किया अवकाष घोषित

जयपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य एवं ऐतिहासिक अविस्मरणीय बनाने के लिये नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में व्यापार मण्डलों, बाजारों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, सचिवों की बैठक ली। महापौर ने एक एक कर उपस्थित सभी से सुझाव मांगे जिसपर व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों ने आवारा पषुओं, अतिक्रमण, बिजली के खुले तारों की समस्या बताई। जिसे महापौर ने शीघ्र निस्तारण का आष्वासन दिया।

उन्होंनेे कहा कि 22 जनवरी का दिन बहुत ही खास है सभी तो अयोध्या तो नहीं जा सकते इसलिये जयपुर को राममय मनाने के लिये अयोध्या बनाने के प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने 5 लाख दीपक जलाने का सभी से आह्वान किया। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि जिस भी व्यापार मण्डल, बाजार में अच्छी सजावटी होगी उसे पुरस्कृत किया जायेगा। इसके साथ ही हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवन्त करने के लिये स्कूल, काॅलेजों के विद्यार्थियों के साथ राम भजन की प्रतियोगित भी आयोजित करवाई जायेगी।

इसके साथ ही हर चैराहे पर रंगोली भी बनाई जायेगी तथा रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्रेटर को ओपन डिपो रहित बनाना है इसके लिये सभी के सहयोग की जरूरत है। महापौर ने रामोत्सव को सफल मनाने के लिये व्यापार संगठनों से अपील की।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र की मीट की दुकानें है वो 22 जनवरी को बंद रखी जायेगी।

महापौर ने किया 22 जनवरी का अवकाष घोषित

नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने बैठक में घोषणा की कि नगर निगम ग्रेटर में 22 जनवरी को अवकाष रखा जायेगा ताकि सभी अधिकारी, कर्मचारी रामोत्सव की तैयारी कर सके तथा दीपोत्सव बना सके।
बैठक में सभी व्यापार मण्डल ने स्वयं के द्वारा आयोजित किये जाने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।

महापौर ने सभी व्यापार मण्डलों से अपील की कि वे नीला व हरा डस्टबिन अपनी दुकानों के बाहर रखे इसके साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के सामान को भी बंद करे विकल्प के तौर पर मिट्टी व काॅच के कप रखे जा सकते है।

इस अवसर पर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने वाॅकल फोर लाॅकल पर जोर देने का आह्वान किया। इसके साथ ही रामोत्सव के आयोजन के बाद शहर को स्वच्छ रखने की भी अपील की।

बैठक में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, टीवीसी की सदस्य एवं पार्षद रामवतार गुप्ता, झोटवाड़ा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, रेल्वे स्टेषन के व्यापार मण्डल के महामंत्री विष्णु शर्मा, सिंधी कैम्प व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गजानन्द शर्मा, आदर्ष व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शंकर शर्मा, मानसरोवर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक जगा सहित 40 व्यापार संगठनों के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, महामंत्री मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *