नगर निगम ग्रेटर में मेयर-डिप्टी मेयर के बीच टकराव
जयपुर ।नगर निगम ग्रेटर में आज साधारण सभा की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई। इस बार हंगामा पक्ष-विपक्ष के बीच न होकर सत्ता पक्ष में बैठे भाजपा पार्षदों, डिप्टी मेयर और मेयर के बीच हुआ। विकास के मुद्दे पर चर्चा को लेकर मेयर-डिप्टी मेयर के बीच टकराव हो गया, जिसके बाद डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट सदन छोड़कर चले गए।
क्योंकि डिप्टी मेयर चाहते थे कि एजेंडा पर चर्चा की शुरुआत उन्हीं से हो, जबकि मेयर सौम्या गुर्जर ने वार्ड 1 से चर्चा की शुरुआत कराई थी।
इससे पहले सदन शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने अधिकारियों को टारगेट करना शुरू कर दिया और जोन में काम कर रहे इंजीनियरों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग पर अड़ गए। पार्षद जयश्री गर्ग और हरिशंकर बोहरा ने मुरलीपुरा और मालवीय नगर जोन के इंजीनियर के खिलाफ अभद्रता के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।
हंगामा कर रहे पार्षदों के समर्थन में डिप्टी मेयर भी खुलकर उतर आए। हंगामा इतना बढ़ा कि भाजपा पार्षद मेयर की सीट के सामने आकर विरोध जताने लगे। इसके बाद मेयर ने कमिश्नर महेन्द्र सोनी को निर्देश दिए कि पार्षद जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, उसके लिए एक कमेटी बनाकर जांच कराई जाए।
लेकिन डिप्टी मेयर इससे भी सहमत नहीं हुए। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी दूसरे अधिकारी के खिलाफ कैसे कार्यवाही कर सकता है। इसलिए जांच कमेटी में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। मेयर ने जनप्रतिनिधियों को शामिल करने का आश्वासन तो दिया, लेकिन पार्षद, मेयर के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए।
जिसके बाद मेयर ने मुरलीपुरा जोन के इंजीनियर महेन्द्र सैनी और मालवीय नगर जोन के इंजीनियर फिरंगी लाल गोस्वामी के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
डिप्टी मेयर बोले- ‘आप सदन की परम्परा तोड़ने के लिए जानी जाएंगीं’
विकास के मुद्दे पर चर्चा के लिए सबसे पहले नहीं बोलने देने पर डिप्टी मेयर कर्णावट ने कहा कि परम्परा रही है कि हमेशा सदन में एजेंडा पर चर्चा की शुरुआत डिप्टी मेयर से होती है। लेकिन आज आपने ये परम्परा तोड़ दी।
आपको सदन की परम्परा तोड़ने के लिए जाना जाएगा। जबकि मेयर ने कहा कि आज हर पार्षद को बोलने का मौका मिलेगा, इसलिए वार्ड 1 से चर्चा की शुरुआत करवाई गई है। इसके बाद डिप्टी मेयर सदन छोड़कर अपने चैंबर में चले गए।