पेपरलीक की तरह मादक पदार्थ तस्करी पर भी कठोर कार्यवाही करेंगे:खींवसर
जयपुर:राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को करौली जिले में मादक पदार्थ तस्करी का मामला उठा।
कांग्रेस विधायक घनश्याम मेहर ने
करौली के थानों में दर्ज प्रकरणों को लेकर सवाल किया तो मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब दिया कि गत पांच सालों में हत्या के 218, लूटपाट के 106, चोरी के 3080, बलात्कार के 631, छेड़खानी की 919, कुल 5730 दर्ज मामलों दर्ज हुए। अब तक 2030 मामलों में चालान पेश किया गया।घनश्याम मेहर ने कहा कि हमारे क्षेत्र में इस समय स्मैक का बहुत बड़ा व्यापार चल रहा है। टास्क फोर्स का गठन करके कारवाई की जाए। मंत्री गजेंद्र खींवसर ने कहा कि मादक पदार्थों का मामला गंभीर विषय है और करौली में ही नहीं पूरे राजस्थान में बढ़ रहा है। बजट में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गठन करने की घोषणा की है। पेपर लीक की तरह इस पर भी कड़ी कार्रवाई करेंगे। विधायक घनश्याम मेहर ने कहा कि
थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, लेकिन उनको बंद कर दिया जाता है। मंत्री खींवसर ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं लगे और जंहा लगे वो बंद क्यों पड़े हैं,इसकी जांच करवाई जाएगी।