नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले- जिसने बजट पढ़ा, कम से कम उनकी फोटो तो लगा दो
विधानसभा में सोमवार को राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2024 और राजस्थान वित्त विधेयक, 2024 पर बोलते हुए सीएम भजनलाल शर्मा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बजट के बाद हर जगह बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि जिसने बजट पढ़ा, कम से कम पोस्टर पर उनकी फोटो भी लगा दो।
राजस्थान में वित्त विधेयक व वित्त विनियोग विधेयक पर सीएम भजनलाल शर्मा का जवाब आने से पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पूछा कि जिन्होंने बजट पढ़ा उनका भी फोटो तो लगवा दो। जूली बोले, बड़ी नहीं तो छोटी ही लगा दो। आज भी आप जवाब देते हुए कई घोषणाएं करेंगे। जिसके पोस्टर भी तैयार हो रहे होंगे। हमारी आप से विनती है कि कम से कम जिसने बजट पढ़ा, उनकी भी पोस्टर पर फोटो लगा दो।
किरोड़ी का इस्तीफा आपने स्वीकार नहीं किया
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बीजेपी सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने सीएम से कहा कि आपने आज तक किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। ऐसे में अगर वो किसी अधिकारी के यहां जाते हैं तो एक मंत्री नहीं जाता है। पूरी राजस्थान सरकार अधिकारी के दरवाजे पर जाकर खड़ी हो गई है। यह तो हाल आपने सरकार का बना रखा है। विभाग आपके पास हैं, लेकिन मंत्री सदन में घोषणा कर देते हैं
।ERCP का नाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर हो
जूली ने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) का नाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम से रखने का प्रस्ताव भी सदन में रखा। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मांग की थी कि ईआरसीपी का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से रखा जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ईआरसीपी की योजना लेकर आई थी। ऐसे में उनके नाम पर भी रख सकते हैं। लेकिन ऐसा आप करेंगे नहीं।