खडगे का बयान भावनाओं को आहत करने वाला, माफी मांगे नहीं तो मुस्लिम समाज विरोध करेगाः एम. सादिक खान

जयपुर । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि कल दिनांक 12 अक्टूबर, 2022 को भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा दिया गया बयान कि बकरीद में बचेगें तब मोहर्रम पर नाचेगें, मुस्लिम समाज व देश के बहुसंख्यक समाज को झकझोर देने वाला है। हमेशा भाजपा को साम्प्रदायिक्ता के मुद्दों पर कटघरे में खड़ी करने वाली कांग्रेस बतायें कि उनके वरिष्ठ नेता ने इस तरीके का बयान क्यों दिया?, यह लोग जहां भी जाते हैं अपनी सुविधानुसार सत्ता प्राप्त के लिए बयान देते रहते हैं।

मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान ने आगे कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के भावी प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खडगे को पता होना चाहिए कि मोहर्रम में नाचते नहीं, बल्कि हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों द्वारा दी गई शहादत (कुर्बानी) को लेकर शहादत दिवस के रूप में इस दिन को मनाया जाता है, यह खुशी का नहीं बल्कि गम का मौका है और इस दिन रोजा भी रखा जाता है।

मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एच. खान ने प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 75 वर्षों में वैसे भी अल्पसंख्यक समाज के विकास, शिक्षा व अन्य कामों को लेकर कोई ठोस कार्य नहीं किया है और खडगे इस तरीके के बयान देकर वो हमारी धार्मिक भावनाओं से साथ खेलने का कार्य कर रहें है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह ने कहा कि मल्लिकार्जुन खडगे के बयान की कड़े शब्दों में निन्दा की।

मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती ने कहा कि खडगे व सम्पूर्ण कांग्रेस पार्टी जब तक इस बयान पर मांफी नहीं मांगेगे, तब तक खडगे को राजस्थान की पार्वन धरती पर कदम नहीं रखने देंगे और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा दिनांक 16 व 17 को प्रदेशभर में मल्लिकार्जुन खडगे का पुतला दहन करेगा।

इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी पंकज जोशी एवं मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिकन्दर बक्स एवं प्रदेश आईटी सह-प्रमुख मोहम्मद इरशाद हसनपुरा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *