खाचरियावास को घोड़ी पर बिठाकर नागरिकों ने किया जबरदस्त स्वागत, जनता का मिल रहा है भारी समर्थन
जयपुर । कैबिनेट मंत्री एवं सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज छठ पूजा पर भोजपुरी और मैथिली समाज के हजारों लोगों के साथ पूजा में शामिल हुए एवं पूजा के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि छठ माता की पूजा और सूर्य को अर्क देने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। आज के दिन सब छठ माता की पूजा करने वाले लोगों को संकल्प लेना है कि वे सभी सच्चाई के साथ रहेंगे जब खाचरियावास ने छठ पूजा के दौरान हजारों महिलाओं और पुरुषों से समर्थन मांगा तो सभी लोगों ने दोनों हाथ खड़े करके प्रताप सिंह जिंदाबाद के नारों के साथ 25 नवंबर को मतदान के दिन हाथ के निशान का बटन दबाकर उन्हें जीतने का संकल्प लिया।
खाचरियावास ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा प्रांत और जाति के नाम पर लोगों में राग द्वेष फैलाती है लेकिन कांग्रेस सभी प्रांतो के लोगों को बराबर के अधिकार देकर हिंदुस्तान और तिरंगे की ताकत को बढ़ाती है।
महिलाओं ने इस अवसर पर छठ माता की पूजा करते हुए प्रताप सिंह जिंदाबाद के नारे लगाकर उन्हें जिताने का भरोसा दिया, इस अवसर पर लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया।
इसके बाद एनबीसी दुर्गा विस्तार ग्राउंड प्रताप चौक, बिहारी कॉलोनी, जमुना नगर विस्तार, फुस का बंगला, आजाद नगर, गोविंदपुरी, कमला नगर विस्तार, सुशीलपुरा और दर्जन भर कॉलोनी में प्रताप सिंह खाचरियावास ने नागरिकों को संबोधित किया नागरिकों का भारी समर्थन खाचरियावास को सभाओं में मिल रहा है।
आज खाचरियावास वार्ड नंबर 35 ने कलाकार कॉलोनी पानी पेच एवं शास्त्री नगर पोस्ट ऑफिस के पीछे ई ब्लॉक पर दो स्थानों पर विशाल सभा की एवं लोगों को संबोधित किया, वहां पर खाचरियावास को स्थानीय नागरिकों ने घोड़े पर बिठाकर कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए, इस दौरान पार्षद मनोज मुदगल भी उनके साथ उपस्थित रहे। कलाकार कॉलोनी में जबरदस्त नाच गाने करके चुनाव में वहां बस्ती का पूर्ण समर्थन उन्हें देने आश्वासन दिया।