जयपुर समारोह का आगाज : महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में प्रथम पूज्य भगवान गणेश को दिया निमंत्रण

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में सोमवार से भव्य जयपुर समारोह-2024 का शुभारंभ हुआ, जो 18 दिसंबर तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शहरवासियों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ता रहेगा। नगर निगम ग्रेटर के तत्वावधान में आयोजित इस उत्सव की शुरुआत महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में प्रथम पूज्य भगवान गणेश को निमंत्रण देकर और पूजा-अर्चना कर की।

इस अवसर पर गज पूजा और महिलाओं द्वारा लाल चूनरी ओढ़कर महाआरती का आयोजन हुआ। मंदिर प्रांगण में शहनाई वादन और बैंड की प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। महापौर ने गंगापोल गेट पर विराजमान भगवान गणेश की पूजा कर जयपुरवासियों के मंगलमय भविष्य की कामना की।

संस्कृति और विरासत की अनोखी झलक

महापौर ने जयपुर की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को अक्षुण्ण रखने का संदेश दिया। उन्होंने गोविंद देव जी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और वहां मौजूद श्रद्धालुओं के साथ भजनों का आनंद लिया।

शाम को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्टेच्यू सर्कल पर दीपदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लाल चुनरी ओढ़ाकर महापौर ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर के सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष दुर्गेश नंदनी, पार्षदगण, पद्मश्री से सम्मानित माया टंडन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह समारोह जयपुर की परंपरा, कला, और संस्कृति के प्रति समर्पण का प्रतीक है। यह न केवल शहरवासियों को बल्कि पर्यटकों को भी राजस्थान की समृद्ध विरासत का अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *