राजस्थान में 1 और 2 मार्च को होगी बारिश, ओले भी पड़ सकते हैं

जयपुर। राजस्थान में मौसम एक बार फिर पलटी खाएगा। दो-तीन दिन बाद 1 और 2 मार्च के राज्य के सभी संभागों में बादल गरजने और बिजली गड़गड़ाने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 1 मार्च को कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक जिन संभागों में 1 और 2 मार्च को आंधी-बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है, उनमें बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग शामिल हैं। इस दौरान 1 और 2 मार्च को कहीं -कहीं अचानक आंधी या 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में 1 और 2 मार्च को मौसम बिगड़ने की वजह राज्य के कुछ भागों में पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है। इसके असर से मौसम में तब्दीली आएगी। इससे पहले पिछले 3 दिन से मौसम शुष्क बना हुआ है।
अब 3 मार्च को खुलेगा मौसमः
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य के अधिकांश भागों में 3 मार्च को खत्म हो जाएगा। इसके बाद मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा यानि धूप में तल्खी आने लगेगी। फाल्गुन का अहसास शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *