युवा पीढ़ी में सनातन को लेकर बढ़ रही रूचि : रवि नैय्यर
जयपुर। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक पर्व भाई दूज के अवसर पर बहनों ने बुधवार को भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर को तिलक लगाकर विजयी होने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान टीला नंबर 1, जवाहर नगर और टीला नंबर 5, वार्ड नंबर 96, जवाहर नगर में विधिवत पूजा-अर्चना करके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय पार्षदगण, बूथ अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्तागणों सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। आदर्श नगर विधानसभा में कार्यालय उद्धाटन के अवसर पर नैय्यर ने कहा कि पूरी विधानसभा से जन जन का विशेष प्यार और स्नेह मिल रहा है, इस स्नेह को पाकर मैं अभिभूत हूं और निःशब्द हूं। इस दौरान आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के टीला नंबर 3, कच्ची बस्ती, जवाहर नगर में जनसंपर्क के दौरान लोगो से सीधा संवाद किया। सुशासन के लिए कमल खिलाने की अपील की। स्थानीय लोगों में भाजपा की विकासवादी सरकार बनाने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
नैय्यर ने कहा कि जयपुर को विश्व के पटल पर पर्यटन और विकास के क्षेत्र में सबसे आगे लाने के लिए निरंतर काम करेंगे। प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार पांच साल तक कुर्सी की लड़ाई में लगी रही और प्रदेश विकास के मामले में पिछड़ता चला गया। सचिन पायलट और गहलोत की लड़ाई का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ा जबकि इसमें जनता का क्या दोष था। प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है और गुंडागर्दी भ्रष्टाचार तुष्टीकरण से छुटकारा चाहती है। पिछले पांच सालों में जनता कांग्रेस सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है।
राजस्थान को मौजूदा समय में डबल इंजन की सरकार चाहिए जिससे केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का राजस्थान को लाभ मिल सके। शहर के लोगों को जाम की समस्या से कैसे निजात मिले इस दिशा में भी काम किया जाएगा। मैं आप सभी के बीच से साधारण व्यक्ति हूं स्थानीय लोग मुझे अपने दुख दर्द का साथी मानते हैं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।