प्रदेश में नाबालिक बच्चियों की खरीद फरोख्त, गुलाम बनाना जैसा घृणित अपराध तालिबान में होता हैंः कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सुर्खियों में बने हुए बालिकाओं की स्टाम्प पेपर के जरिये हो रही खरीद-फरोख्त, गुलाम बनाना, यौन शोषण के मामले पर प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए कहा कि जहां प्रदेश में बहने भाईदूज जैसा पवित्र त्यौहार मना रही हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार के राज में बच्चियों को बाजारों में बेचा जा रहा है, प्रदेश में नाबालिक बच्चियों को गुलाम बनाने का घृणित अपराध हो रहा है, इन घटनाओं की तुलना करे तो ऐसी घटनाएं प्ैप्ै और तालिबान के राज में होती है, सीरिया-इराक में जिस तरह मासूम लड़कियों को ‘गुलाम’ बना रहा है, वैसा ही घिनौना जुर्म राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में हो रहे हैं।

नाबालिक लड़कियों को स्टांप पेपर पर नीलामी कर बेचा जा रहा है। कांग्रेस राज में अन्य राज्यो और विदेश तक भेजा जा रहा है राजस्थान पुलिस ने दबाव और भय के कारण इन मामलों में एक भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

उक्त प्रकरण की घोर निंदा करते हुए और सरकार को चेताते कर्नल राठौड़ ने हुए कहा कि खरीद फरोख्त में लिप्त अपराधी मासूम बच्चियों को हारमोंस विकसित करने के इंजेक्शन देकर उम्र से पहले व्यस्क बनाने का घिनौना कृत्य कर रहे हैं ऐसे गंभीर अपराध पर राज्य सरकार को पोक्सो एक्ट लगाकर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।

बिगडी कानून व्यवस्था को लेकर छपी अखबार की कतरने दिखाते हुए कहा प्रदेश के मुखिया बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारने में पूर्णतया असंवेदनशील है उनकी असंवेदनशीलता का पता इस बात से लगता है कि जब केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गृह मंत्रियों की मीटिंग बुलाई जाती है तो वह उसमें मुख्यमंत्री हर बार नदारद रहते हैं जबकि दूसरी और अशोक गहलोत चुनावी प्रचार और सरकार सत्ता बचाने के षड्यंत्रों में पूरा समय देते है। यह बेहद गैर जिम्मेदाराना है क्योंकि जब प्रदेश के हालात ऐसे हो कि प्रदेश में महिला अपराध व बाल अपराध चरम पर है प्रतिदिन 14 बच्चे मिसिंग हो रहे हैं प्रदेश लूट, डकैती, बलात्कार, गुंडागर्दी का गढ़ बन चुका है जिससे जनता लाचार है।

प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था पर बोलते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद स्वीकार कर चुके हैं कि निजी अस्पतालों द्वारा जनता से लूट की जा रही है, मुफ्त दवा योजना के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

इस दौरान प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक पंकज जोशी, सह-संयोजक पंकज मीणा, बुद्धीजीवी प्रकोष्ठ संयोजक राजेन्द्र सिंह शेखावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *