राजस्थान में दर्जा प्राप्त मंत्रियों के बल्ले-बल्ले,वेतन भत्ते में हुआ इजाफा

जयपुर। प्रदेश में मंत्री दर्जा प्राप्त बोर्ड, निगमों के अध्यक्षों,चेयरमैन के वेतन भत्ते में गहलोत सरकार ने वृद्धि कर दी है। अब इन दर्जा प्राप्त मंत्रियों को लगभग 20000 रुपये तक का अधिक वेतन और भत्ता मिलेगा। इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। वेतन भत्तों के साथ बैठक में शामिल होने या अन्य गतिविधियों में शामिल होने पर मिलने वाली राशि मे वृद्धि की गई है।

मंत्रिमंडल सचिवालय का आदेश

मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी आदेश मे कहा गया है कि राज्य में गठित विभिन्न आयोग / निगम / बोर्ड / समितियों में पदस्थापित अध्यक्ष / उपाध्यक्षगण जिन्हें मंत्री / राज्य मंत्री / उप मंत्री स्तर का दर्जा प्रदान किया गया है, उनके वेतन और सत्कार भत्ता में वृद्धि की गई है।

जिन्हें कैबिनेट मंत्री स्तर का दर्जा मिला उनका वेतन हुआ 45000 से 65000, उनका सत्कार भत्ता हुआ 34000 से 55000. जिन्हें राज्यमंत्री स्तर का दर्जा मिला उनका वेतन 42000 से 62000 और सत्कार भत्ता 34000 के बजाय 55000 किया गया। उप मंत्री स्तर का दर्जा जिन्हें मिला उनका वेतन अब 40000 के बजाय 60 हजार,जबकि सत्कार भत्ता 30000 के बजाय 40 हजार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *