राजस्थान में ‘आप’ ने भरी हुंकार, 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

जयपुर। राजस्थान में अगले साल यानी 2023 में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले ही यहां की सियासत गर्माई हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी राजस्थान के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को राजस्थान की 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने ग्राम अभियान भी शुरू कर दिया है। राजस्थान की राजनीति के इतिहास में पहली बार विधानसभा चुनावों में तीसरी पार्टी के रूप में आम आदमी पार्टी ने पूरी दो सौ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। आगामी विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ साथ आप पार्टी द्वारा पूरी दो सौ विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे।

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए शुक्रवार से ग्रामीण इलाकों से संगठन को मजबूत बनाने की कोशिश की है। राज्यसभा सांसद और हिमाचल और गुजरात के आम आदमी पार्टी प्रभारी सांसद डॉ. संदीप पाठक ने राजस्थान के ग्राम संपर्क अभियान की शुरुआत की है। आप पार्टी का कहना है कि आजादी के बाद कांग्रेस और भाजपा ने विकास के नाम पर राजस्थान की जनता के साथ छलावा किया है। आप पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास के मॉडल पर जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए राजस्थान विधानसभा चुनावों में उतरने की तैयारी की है। इसके लिए ग्रामीण स्तर से संगठन को मजबूत बनाने की कवायद शुरू की जा रही है। इसके बाद सर्किल, जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा। राज्य स्तर पर संगठन को तैयार करने से पहले राजस्थान में पार्टी द्वारा सर्वे करवाया जाएगा।

अन्य राज्यों में जनाधार जुटाने में लगे हैं आप के नेता

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के थिंक टेंक माने जाने वाले डॉ. संदीप पाठक ने कहा है कि राजस्थान के साथ साथ आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ, गुजरात में पार्टी का जनाधार मजबूत कर रही है। विकास कार्यों को जनता द्वारा समर्थन मिलने के कारण दिल्ली में आप की दो बार सरकार बनने के बाद हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनावों में पार्टी की नीति और रीति को जनता का समर्थन मिला है। इसी विकास मॉडल को आम आदमी पार्टी राजस्थान में जनता के बीच लेकर जाएगी। राजस्थान के दूर-दराज ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की मूलभूत समस्याओं दूर करने को लेकर पार्टी संगठन का ढांचा तैयार कर रही है। जयपुर पहुंचने पर सांसद संदीप पाठक का एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। आम आदमी पार्टी के ग्राम संपर्क अभियान की शुरुआत करने से पहले संदीप पाठक ने पार्टी के पदाधिकारियों को आप पार्टी के सिद्धांतों और जन जन को पार्टी से जोड़ने का गुरुमंत्र दिया।

इस अभियान की शुरुआत के लिए पार्टी के प्रदेशभर के पदाधिकारी जयपुर पहुंचे। आम आदमी पार्टी ग्राम संपर्क अभियान में 11000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में मीटिंग का आयोजन करेगी। पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों के साथ दूसरे दलों के क्रिया कलापों पर जनता के बीच विचार विमर्श करेगी। सांसद संदीप पाठक का कहना है कि इस संपर्क अभियान में पार्टी की साफ सुथरी छवि के साथ साथ आम आदमी के साथ जुड़ने का प्रयास किया जाए। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए सासंद संदीप पाठक ने कहा है कि दिल्ली और पंजाब में विकास के परिवर्तन की रूपरेखा पर राजस्थान में जनता का भरोसा जीता जा सकता है। आम आदमी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान पार्टी प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश प्रवक्ता मयंक त्यागी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *