मैने खरगे की लंबी उम्र के लिए कामना की थी, हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया -मदन दिलावर
जयपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे की हत्या और आपराधिक षडयंत्र के झूंठे मुकदमे को लेकर गुरूवार को भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा और मदन दिलावर ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए मदन दिलावर ने कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए नाजायज और झूंठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया। जो अपराध कारित ही नहीं हुआ उस पर मुकदमा कैसे बन सकता है। गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि यह मुकदमा कांग्रेस सचिव द्वारा सीएम गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के कहने पर दर्ज किया गया है। इस तरह के मामले बताते हैं कि मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर कैसे मूर्खतापूर्ण काम करते हंै।
प्रेस काॅंफ्रेस के दौरान पूर्व की घटना का हवाला देते हुए मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कहा गया इस बयान के जवाब में मैने महज यह कहा था कि खरगे 80 साल के बुजुर्ग आदमी हैं,और मैं उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं। सच तो यह है, कि गांधी परिवार अनुसूचित जाति के व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देखना ही नहीं चाहता, राहुल गांधी और सोनिया गांधी खरगे को मारना चाहते हैं। गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए मदन दिलावर ने कहा कि झूंठे मुकदमे दर्ज कराना और उनमें एफआर लगाने के नाम पर धन लूटना कांग्रेस का व्यापार है। झूंठे मुकदमे से आहत पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने चुटकी लेते हुए सीएम गहलोत से सवाल किया कि यदि मैने हत्या की है तो जिनकी हत्या हुई है,उनका अंतिम संस्कार कहां हुआ है और अन्य संस्कार किस स्थान पर हुंए है इसकी जानकारी दी जाए। अपनी पार्टी का खजाना भरने का यह काम कांग्रेस लंबे समय से कर रही है। कल्पना कीजीए कि यदि आम आदमी के खिलाफ एैसा मामला दर्ज हुआ होता तो जीवनभर जेल में सडता लेकिन साबित नहीं कर पाता।
राहत शिविरों के संबंध में गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राहत शिविरों में कांग्रेस नेता भाषण देकर अपनी राजनीती चमका रहे हैं। राहत शिविर में खाद्द सुरक्षा योजना की सूची में अभी तक एक भी नाम नया नहीं जोडा गया,पेयजल व्यवस्था के नाम पर आमजन को किसी प्रकार की राहत नहीं मिली। बिजली यूनिट फ्री का ढिंढोरा पीटने वाली गहलोत सरकार फ्यूल चार्ज के नाम पर लोगों से चैगुनी रकम वसूल कर रही है। पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार का हवाला देते हुए विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने विद्युत कर्ज को खुद वहन किया था,लेकिन गहलोत सरकार आमजन से यह पैसा वसूल रही है। बिजली कर्ज के मामले में उन्होने कहा कि मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के चलते बिजली कर्ज 75 हजार करोड से बढकर एक लाख करोड तक पहुंच गया।