गोगामेड़ी हत्याकांड – इस पत्र से हुई राजस्थान पुलिस की लापरवाही उजागर
जयपुर । राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस की लापरवाही खुलकर उजागर हो गई है ।
आतंकवाद निरोधक दस्ता के उपमहानिरीक्षक अंशुमन भौमिया का पत्र मीडिया में सामने आने से पता चला है कि 14 मार्च 2023 को एटीएस ने एडीजी आसूचना एवं सूरक्षा को बता दिया था कि बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा (लॉरेंस विश्नोई गैंग) की तरफ से सुखदेव सिंह गोगामड़ी को मारने की योजना बनाने की सूचना मिली है । इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। लेकिन राजस्थान पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, ना ही सुरक्षा मांगने पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को सुरक्षा मुहैया करवाई गई ।
अब डीजीपी उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की सघन जांच के लिए एसआईटी गठित की है ।
एडीजी क्राइम दिनेश एनएम के पर्यवेक्षण में एसआईटी गठित की गई है ।
डीजीपी ने बताया है कि गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों अभियुक्तों की पहचान हो गई है । साथ ही इन अभियुक्तों के बारे में जानकारी देने वालो को 5-5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है ।