फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती पर विधायक और मंत्री में बहस

जयपुर: राजस्थान में फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के मुद्दे पर विधानसभा में मंगलवार को भाजपा विधायक गोपाल शर्मा और मंत्री गजेंद्र खींवसर में बहस हो गई।
प्रश्नकाल में ड्रग ऑफिसर की भर्ती को लेकर विधायक गोपाल शर्मा ने सवाल किया तो चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि मार्च 2022 में फ़ूड सेफ्टी और खाद्य सुरक्षा को मर्ज किया गया। आरपीएससी द्वारा जारी भर्ती प्रक्रिया में फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर जल्द मिलेंगे। करीब 100 अभ्यर्थियों का कोर्ट में मामला लंबित है। विधायक गोपाल शर्मा ने पूरक प्रश्न पूछा कि इतने समय से भर्ती क्यो नहीं हुई। मिलावट के खिलाफ जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ उनकी सूची सदन में नहीं रखी। क्यो यह मिलावट के खिलाफ कार्रवाई या मिलावट के लिए कार्रवाई हो रही है। मंत्री ने कहा कि 6021 सैम्पल फ़ूड इंस्पेक्टरो ने लिए और 36 हजार 51 किलो सीज किए। मिलावटी समान के 1100 मामले कोर्ट में लंबित हैं। दो हजार मिलावट खोरो के खिलाफ चालान हुए और मिलावटखोरों से 4 करोड़ के जुर्माने वसुले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *