कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण; विचारों के आदान-प्रदान का केन्द्र बनेगा क्लबः मुख्यमंत्री
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहाकि राजस्थान में केवल घोषणाएं नहीं हुई हैं, बल्कि उन्हें प्रभावी रूप से लागू भी किया गया है। राज्य में गुड गवर्नेंस का शानदार माहौल बना है। यह पहली बार है, जब राज्य सरकार की योजनाओं की पूरे देश में चर्चा हो रही है।
राजस्थान मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है। इसी क्रम में हमने मिशन-2030 के तहत विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने की शुरूआत की है। इसका उद्देश्य प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए आम लोगों के सुझाव लेना है। अब तक 2 करोड़ से अधिक सुझाव ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं, जो इसे लेकर प्रदेशवासियों के जज्बे को जाहिर करता है।
गहलोत शुक्रवार शाम विधानसभा के पास स्थित विधायक नगर (पूर्व) की भूमि पर निर्मित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चार के बीच कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का उद्घाटन किया। उन्होंने एचसीएम रीपा में बनने वाले ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया तथा विधानसभा में हुई विभिन्न गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहाकि चिंतन-मनन से हमेशा लाभ मिलता है, इससे नए विचार सामने आते हैं तथा देश-प्रदेश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त होता है। दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर निर्मित यह कॉन्स्टीट्यूशन क्लब इस दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण संस्थान स्थापित हो रहे हैं, जिनमें कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, गांधी म्यूजियम, फिनटेक यूनिवर्सिटी आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र की एक स्वस्थ परंपरा रही है।
पक्ष-विपक्ष के सदस्यों के बीच संबंध हमेशा कायम रहने चाहिए। यह क्लब सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है, जहां विधानसभा के पूर्व सदस्य भी अपने साथियों के बीच आकर विचार मंथन कर सकेंगे। उन्होंने सदन को व्यवस्थित रूप से संचालित करने तथा अन्य नवाचारों के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की सराहना की।
राजस्थान को ‘नम्बर वन’ बनाना हमारा लक्ष्यः
गहलोत ने कहाकि राजस्थान को नम्बर वन राज्य की श्रेणी में लाने का हमारा लक्ष्य है। इसके लिए मिशन-2030 में सभी की भागीदारी आवश्यक है। वर्तमान में जीडीपी विकास दर में राज्य उत्तरी भारत में नम्बर वन और देश में दूसरे स्थान पर है। विगत 4 वर्षों में राज्य की जीडीपी में 6 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक राज्य की जीडीपी 15 लाख करोड़ की हो जाएगी। इसे वर्ष 2030 तक 30 लाख करोड़ से अधिक तक ले जाना हमारा लक्ष्य है।
प्रदेश में रही है स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराः
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि राजस्थान में सदैव स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया रही है। मोहन लाल सुखाड़िया और भैंरों सिंह शेखावत जैसी विभूतियों ने इस परंपरा को कायम रखा। यह क्लब उसी परंपरा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जो सदस्य जीतकर वापस सदन में नहीं आ पाते हैं, उनके लिए यह एक आपसी चर्चा और मेल-मिलाप का स्थान होगा। यहां विधायक एक-दूसरे से वैचारिक चर्चाएं कर पाएंगे एवं उनके आपसी संबंध प्रगाढ़ होंगे। पूर्व सदस्यों के अनुभवों का लाभ नए जीतकर आने वाले सदस्यों को भी मिलेगा। डॉ. जोशी ने कहा कि यह क्लब लोकतंत्र को मजबूत करने का एक प्लेटफॉर्म होगा। क्लब में विषय विशेषज्ञों के साथ ही अनुभवी सदस्यों के साथ मंथन से नए सदस्यों को अपने ज्ञान को बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
सर्वश्रेष्ठ है राजस्थान का कॉन्स्टीट्यूशन क्लबः
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण आवासन मंडल की एक अनूठी योजना है, जो मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की पहल से साकार रूप ले पाई। आधुनिकतम सुविधाओं के युक्त यह देश का सबसे भव्य और सर्वश्रेष्ठ कॉन्स्टीट्यूशन क्लब है। यहां पर विधानसभा में चुनकर आने वाले नए सदस्यों को पूर्व सदस्यों के अनुभव का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने अल्प समय में क्लब निर्माण के लिए आवासन मंडल की सराहना की।
लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा क्लबः
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का उद्घाटन एक यादगार लम्हा है। लोकतंत्र को मजबूत करने में यह क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा हमारे विचारों के आदान-प्रदान का मंच बनेगा। उन्होंने क्लब निर्माण के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही, विधान सभा अध्यक्ष द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि डॉ सीपी जोशी द्वारा स्थापित किए गए कीर्तिमान देश भर में चर्चा का विषय हैं।
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है क्लबः
प्रमुख सचिव विधानसभा महावीर प्रसाद शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। आवासन मंडल आयुक्त कुमार पाल गौतम ने बताया कि यह क्लब 4 हजार 950 वर्ग मीटर भूमि पर बनाया गया है। 1 लाख 84 हजार 480 वर्गफीट क्षेत्रफल में निर्मित इस क्लब के निर्माण पर 90 करोड रूपए की राशि व्यय होगी।
क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कॉन्फ्रेन्स हॉल, लाइब्रेरी, जिम, सैलून, बैडमिन्टन एवं टेनिस कोर्ट, बिलियर्डस व टेबल टेनिस, इन्डोर गेम्स सहित अतिथियों के ठहरने के लिए गेस्ट रूम्स का भी प्रावधान किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधायकगण, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख सचिव यूडीएच टी. रविकांत, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त डॉ. जोगाराम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।