कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में भरेंगे नामांकन, चुनाव कार्यालय शुरू
जयपुर। झोटवाड़ा भाजपा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रधान चुनाव कार्यालय का बुधवार को शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर राज्यवर्धन ने कहा कि झोटवाड़ा में पिछले 15 सालों में जितना विकास नहीं हुआ उससे ज्यादा अगले पांच सालों में करवाउंगा। 25 नवम्बर को फिर से बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाने का अवसर आया है। इसलिए भाजपा को विजयी बनाएं। राठौड़ शनिवार 4 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरेंगे।
राज्यवर्धन राठौड़ के प्रधान चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन सम्मिलित हुए। इस दौरान उमड़े जन सैलाब ने कर्नल राज्यवर्धन का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया और भाजपा के पक्ष में जोरदार नारे लगाए। राज्यवर्धन ने कहा प्रदेश में जो माहौल बना हुआ है उससे साफ दिखाई दे रहा है कि आने वाले चुनावों में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है। 25 नवम्बर को प्रदेश की जनता को फिर से बुराई पर अच्छाई का पर्व मनाने का अवसर मिलेगा, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करवाकर भाजपा को विजय दिलाए।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा देश की मजबूती के लिए जनता ने जाति, धर्म और समाज से उपर उठकर भाजपा को वोट दिया और प्रदेश ने 25 के 25 सांसद लोकसभा में पहुंचाएं। इसी के परिणाम स्वरूप आज देश मजबूत बना है। उन्होंने कहा भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जिसमें छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी उंचे पद पर पहुंच सकता है। सेना और खेलों के माध्यम से देश की सेवा करने के बाद राजनीति में आकर समाज सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, जबकि मेरी पीढियों का दूर तक राजनीति से कोई सम्बंध नही है, यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा सांसद के रूप में प्रधानमंत्री जी द्वारा मुझे जो भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिली उसे भलिभांति निभाने के बाद मै आपको आवश्वासन देता हूं कि आपके आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद झोटवाड़ा में जो समस्याएं काफी समय से चल रही है उनका समाधान कराऊंगा। यहां पर पिछले 15 सालों में जितना विकास नहीं हुआ उससे ज्यादा अगले पांच सालो में होगा। सरकार बनने के बाद मैं बोल सकूंगा कि हमारी मत पेटियां तोल लो और उसके हिसाब से हमें विकास के लिए पैसा दे दो। मुझे पूरा भरोसा है कि सबसे ज्यादा मांगने वाला और विकास करवाने वाला विधायक मैं ही बनूंगा।